कुछ 97 शतक से...श्रेयस अय्यर का 'दिल टूटने' पर प्रीति जिंटा को नहीं अफसोस, ये चीज आई सबसे ज्यादा पसंद

कुछ 97 शतक से...श्रेयस अय्यर का 'दिल टूटने' पर प्रीति जिंटा को नहीं अफसोस, ये चीज आई सबसे ज्यादा पसंद

20 days ago | 5 Views

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान श्रेयस अय्यर का मंगलवार को आईपीएल 2025 में दिल टूट गया। अय्यर महज तीन रनों से अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के ठोके। श्रेयस की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने 243/5 ने का स्कोर खड़ा किया और 11 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। पहली बार पंजाब की ओर से खेलने उतरे श्रेयस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। यह पंजाब का 18वें सीजन में पहला मैच था। श्रेयस के सेंचुरी से चूकने पर पीबीकेएस की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि कुछ 97 रन की पारियां शतक से बेहतर होती हैं।

प्रीति ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पीबीकेएस की जीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत। कुछ 97 रन की पारियां शतक से बेहतर होती हैं। श्रेयस को सलाम है, जिन्होंने शानदार क्लास, लीडरशिप और आक्रामकता दिखाई। जिस तरह से टीम एक यूनिट के रूप में खेली, वो चीज मुझे बहुत पसंद आई।'' उन्होंने साथ ही पंजाब की जीत के में अहम भूनिभाने वाले अन्य खिलाड़ियों की भी सराहना की। प्रीति ने लिखा, "विजयकुमार वैशाख, प्रियांश आर्य, मार्को यान्सन, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह को बहुत-बहुत बधाई।" बता दें कि श्रेयस को शतक के करीब पहुंचने के बाद आखिरी ओवर में स्ट्राइक नहीं मिली। वह शशांक की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण सेंचुरी से चूक गए। शशांक ने मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए 20वें ओवर में पांच चौके लगाए। उन्होंने 16 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बटोरे।

श्रेयस ने जीटी वर्सेस पीबीकेएस मैच के बाद कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं। पहले मैच में 97 रन बनाना हमेशा ही सोने पर सुहागा होता है। इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता है।'' शशांक ने खुलासा किया कि कप्तान श्रेयस ने ही उन्हें उनके शतक की परवाह के बिना बड़े शॉट खेलने की हिदायत दी थी। पंजाब की जीत के बाद शशांक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने स्कोरबोर्ड नहीं देखा। लेकिन पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद मैंने स्कोरबोर्ड देखा और श्रेयस 97 रन पर थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ नहीं कहा। वह मेरे पास आए और मुझसे कहा, शशांक मेरे शतक की चिंता मत करो। निश्चित तौर पर मैं उनसे कहने जा रहा था कि क्या मुझे एक रन लेकर स्ट्राइक उन्हें देनी चाहिए।’’ शशांक ने कहा, ‘‘यह कहने के लिए बहुत बड़ा दिल और साहस चाहिए क्योंकि टी20 में खासकर आईपीएल में शतक आसानी से नहीं बनते।’’

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap है ईशान किशन के सिर पर, Purple Cap पर है इस खतरनाक स्पिनर का कब्जा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More