
बांग्लादेश पर जीत भारत को चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में नहीं दिला पाई नंबर-1 का ताज, इस टीम ने मारी बाजी
1 month ago | 5 Views
Champions Trophy 2025 Updates Points Table- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने गुरुवार, 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया। टीम इंडिया ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा। हालांकि यह जीत भारत को चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज नहीं दिला पाई। टीम इंडिया नेट रन रेट के मामले में थोड़ा पीछे रह गई। बांग्लादेश पर जीत के बाद भारत का नेट रन रेट +0.408 का है, जबकि टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को 60 विकेट से हार का स्वाद चखाने वाली न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट +1.200 का है।
भारत का अगला मुकाबला अब 23 फरवरी को पाकिस्तान से है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को तीन में से कम से कम दो मुकाबले जीतने है। अगर रविवार को टीम इंडिया चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को चित करने में कामयाब रहती है तो वह नॉकआउट राउंड में आसानी से अपनी जगह पक्की कर लेगी, लेकिन उन्हें पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिलती है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मामला नेट रन रेट पर फंस सकता है।
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं है, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत के ग्रुप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड है। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल-
ग्रुप-बी का अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। आज यानी शुक्रवार, 21 फरवरी को अफगानिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका मुकाबले के जरिए ग्रुप-बी के मुकाबलों की शुरुआत होगी।
कैसा रहा भारत वर्सेस बांग्लादेश मैच?
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, महज 35 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत बांग्लादेश को 100 रन के अंदर समेट देगा, मगर तब तौहीद हृदोय (100) और जाकर अली (68) ने शतकीय साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि बांग्लादेश को 200 के पार पहुंचाने में भी मदद की। बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रनों पर सिमट गई।
इस स्कोर का पीछा टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 6 विकेट रहते आसानी से कर लिया। शुभमन गिल वनडे करियर का 8वां शतक जड़ 101 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 41-41 रनों की पारी खेली। गिल को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी-शुभमन गिल की तारीफ करने के बाद रोहित ने निकाली खामी, जानिए हैट्रिक नहीं होने पर क्या बोले
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!