क्या विकेटकीपर ऋषभ पंत पुणे टेस्ट में खेलेंगे? कोच रेयान ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

क्या विकेटकीपर ऋषभ पंत पुणे टेस्ट में खेलेंगे? कोच रेयान ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

1 hour ago | 5 Views

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। रेयान को उम्मीद है कि पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे और विकेटकीपिंग भी करेंगे। पंत को पहले टेस्ट में घुटने में चोट लगी थी। भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 0-1 से पीछे है। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में भारत को 8 विकेट से हराया था। दूसरा टेस्ट गुरुवार (24 अक्टूबर) से पुणे में खेला जाएगा।

रेयान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऋषभ काफी अच्छा है। घुटने की वजह से थोड़ा असहज लग रहा था लेकिन अब ठीक है। उम्मीद है कि वह पुणे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेगा। बता दें कि पंत बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते समय चोटिल हुए थे। रविंद्र जडेजा की गेंद उनके ऑपरेशन वाले घुटने पर लगी, जिसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने फिर मैच के दौरान अधिकतर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं की।

हालांकि, 27 वर्षीय पंत बेंगलुरु में चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे और शानदार पारी खेली। उन्होंने 105 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 99 रन बनाए। उन्होंने सरफराज खान (150) के साथ चौथे विकेट के लिए 177 रनों की दमदार साझेदारी की। असिस्टेंट कोच ने बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर भी अपडेट दिया, जो पहले टेस्ट में गर्दन में जकड़न के कारण नहीं खेले। रेयान ने कहा कि गिल भी पुणे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट के बाद कहा था कि पंत को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने कहा, ''उसके पैर का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था। हमें बस थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ रहा था। हमें बस अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है क्योंकि उनके घुटने पर एक बड़ी सर्जरी हुई है।''

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: केएल राहुल और सरफराज खान में क्यों छिड़ी जंग? टीम इंडिया के कोच ने बताई अंदर की बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऋषभपंत     # पुणे    

trending

View More