BAN के खिलाफ डेब्यू करेगा 156.7 Kmph की गति वाला ये खूंखार गेंदबाज? SKY बोले- अगर आप 10 मिनट बाद पूछते तो…

BAN के खिलाफ डेब्यू करेगा 156.7 Kmph की गति वाला ये खूंखार गेंदबाज? SKY बोले- अगर आप 10 मिनट बाद पूछते तो…

2 hours ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी रविवार, 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाने वाले पहले मैच से होने जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते। मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ऐलान कर चुके हैं कि संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे। वहीं उन्होंने इस दौरान मयंक यादव के खेलने पर भी बड़ा हिंट दिया। मयंक यादव ने आईपीएल में अपनी गति से हर किसी को प्रभावित किया था, यही वजह है बेहद कम समय में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। मयंक यादव की हाईएस्ट स्पीड 156.7 Kmph की रिकॉर्ड की गई है।

तेज गेंदबाज मयंक यादव को कम समय में ही राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया है और उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पदार्पण करेंगे। सूर्यकुमार ने अभ्यास सत्र में इस गेंदबाज का सामना नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपनी गति से हर किसी को प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सीरीज युवाओं के लिए अच्छा मौका है। मयंक के पास मैच का रूख बदलने की काबिलियत है। मैंने अब तक नेट सत्र में उसका सामना नहीं किया ह। मैंने उसकी क्षमता और वह जो प्रभाव डाल सकता है उसे देखा है।’’

इस तेज गेंदबाज के रविवार को डेब्यू करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी टीम पर चर्चा कर रहे थे। अगर आप मुझसे 10 मिनट बाद पूछते तो मैं आपको बता देता कि वह खेलेंगे या नहीं। लेकिन निश्चित रूप से उसके पास वह अतिरिक्त गति है। उसे ठीक से संभालने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों सर्किट पर बहुत अधिक क्रिकेट चल रहा है।’’

भारत की संभावित प्लेइंग XI- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

ये भी पढ़ें: India vs Pakistan Live: जियोसिनेमा या Sony नहीं…यहां फ्री में देखें IND vs PAK वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच लाइव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More