टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप शो के बाद घर बैठेंगे बाबर आजम समेत ये सीनियर? अनकैप्ड प्लेयर्स की चमक सकती है किस्मत

टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप शो के बाद घर बैठेंगे बाबर आजम समेत ये सीनियर? अनकैप्ड प्लेयर्स की चमक सकती है किस्मत

3 months ago | 21 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के निराशाजनक अभियान के बाद पाकिस्तान के कई सीनियर खिलाड़ियों को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है जिसमें कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बांग्लादेश के साथ सीरीज के लिए योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए टेस्ट कप्तान शान मसूद और टेस्ट में नए मुख्य कोच आस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी के संपर्क में है।

अनकैप्ड की चमक सकती है किस्मत

मसूद इंग्लैंड में काउंटी टीम यार्कशर की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप ए के लीग मैच में अमेरिका और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हारने के कारण बाहर हो गई थी। एक सूत्र ने कहा, ''इन प्रस्तावों में से एक में बाबर, शाहीन, रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना और उनकी जगह 'अनकैप्ड' या कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को आजमाने पर विचार किया जा रहा है।''

सूत्र ने कहा, ''पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है क्योंकि मसूद और गिलेस्पी ही टीम के चयन पर अंतिम फैसला करेंगे। अगले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की संख्या भी कम हो सकती है और पीसीबी चयन प्रक्रिया की पुरानी प्रणाली पर वापस लौट सकता है।'' सूत्र ने साथ ही कहा कि पीसीबी अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की योजनाओं पर गिलेस्पी और सफेद गेंद के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन से भी सलाह लेगा।

निराशाजनक प्रदर्शन पर ये बोले बाबर

बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप अभियान खत्म होने के बाद कहा था कि स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही क्योंकि बतौर टीम हम अच्छे नहीं थे। बाबर ने कहा, ''हालात गेंदबाजी के मुफीद थे लेकिन बल्लेबाजी में अमेरिका और भारत के खिलाफ कुछ गलतियां रहीं। जब आप विकेट गंवाते हो तो दबाव आप पर आ जाता है।'' उन्होंने आगे कहा, 'देखते हैं कि टीम क्या चाहती है। हम अब स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही। करीबी मैचों में पिछड़ गये, बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके।''

ये भी पढ़ें: indw vs saw: हरमनप्रीत कौर का शतकीय सूखा हुआ खत्म, मंधाना के साथ मिलकर उड़ाया गर्दा; दूसरी बार किया ये कारनामा

#     

trending

View More