क्या IPL से हटेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह बोले- परमानेंट नहीं है, फिर से होगी समीक्षा

क्या IPL से हटेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह बोले- परमानेंट नहीं है, फिर से होगी समीक्षा

4 months ago | 35 Views

Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने आवाज उठाई। आईपीएल 2023 से शुरू हुए इस नियम से ऑल-राउंडर्स को नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम के फैन नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल में परमानेंट नहीं है और इसकी फिर से समीक्षा की जाएगी। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अभी तक बोर्ड के पास कोई फीडबैक नहीं आया है, लेकिन साथ ही कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद इस नियम की समीक्षा की जाएगी। 

मुंबई में मीडिया का जवाब देते हुए जय शाह ने कहा कि हालांकि इस नियम से फायदा मिला है क्योंकि इससे दो नए इंडियन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिला। शाह ने कहा, 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम को टेस्ट केस के तौर पर लाया गया था, इसका एक अच्छा पक्ष है कि इससे दो अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल जाता है। क्या ये जरूरी नहीं कि दो और भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिला? इससे प्रतिद्वंद्विता भी बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद अगर खिलाड़ियों को लगता है कि यह सही नहीं है, तो हम इस पर बात करेंगे। हालांकि बोर्ड से अभी तक किसी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कुछ नहीं कहा है। आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हम मीटिंग करेंगे और इसको लेकर फैसला लेंगे।'

जय शाह ने आगे कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के बाद हम खिलाड़ियों से, फ्रेंचाइजी टीमों से और ब्रॉडकास्टर्स से बात करेंगे और फैसला लेंगे कि आगे क्या करना है। यह कोई परमानेंट नियम नहीं है।' इसके अलावा जय शाह ने कहा कि टी20 लीग चैम्पियंस लीग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ेंः  केएल राहुल vs संजीव गोयनका विवाद पर मोहम्मद शमी की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- बात करने का तरीका होता है, ये शर्म की...

trending

View More