क्या साल 2024 का अंत होते-होते यशस्वी जायसवाल तोड़ पाएंगे जो रूट का ये रिकॉर्ड? मात्र इतने रन हैं पीछे

क्या साल 2024 का अंत होते-होते यशस्वी जायसवाल तोड़ पाएंगे जो रूट का ये रिकॉर्ड? मात्र इतने रन हैं पीछे

10 days ago | 5 Views

साल 2024 में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला गजब का गर्जा है, फॉर्मेट चाहे जो भी हो, इस युवा खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। साल का अंत होते-होते अभी भी भारत को दो और मैच खेलने है, ऐसे में जायसवाल के पास इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। फिलहाल साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के नाम है। इस लिस्ट में जायसवाल दूसरे पायदान पर हैं। जायसवाल और रूट के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, ऐसे में भारतीय सलामी बल्लेबाज की नजरें साल का अंत होते-होते इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने पर होगी।

यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में खेले 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 54.33 की शानदार औसत के साथ 1304 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक जड़े, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 214 रनों का रहा।

वहीं बात जो रूट की करें तो, उन्होंने जायसवाल से 3 मैच और 4 पारियां ज्यादा खेली है। जो रूट ने साल 2024 में खेले 16 मैचों की 29 पारियों में 56.53 की लाजवाब औसत के साथ 1470 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े।

इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अब 166 रनों का अंतर है। जो रूट के पास इस साल एक और ही टेस्ट शेष है जो उन्हें 14 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं यशस्वी जायसवाल के पास दो मैच होंगे।

भारत को 14 दिसंबर से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में तीसरा टेस्ट खेलना है, इसके बाद दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा।

यशस्वी जायसवाल के पास जो रूट से दो अधिक पारियां हैं, ऐसे में उनकी नजरे इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने पर होगी।

बात साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की करें तो, जो रूट और यशस्वी जायसवाल के बाद इस लिस्ट में बैन डकेट (1134), हैरी ब्रूक (1099) और कामिंडू मेंडिस (1049) हैं। बता दें, साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले यही पांच बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई से भिड़ेगी हार्दिक पांड्या की टीम…सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल हुआ साफ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# यशस्वी जायसवाल     # क्रिकेट    

trending

View More