2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? हेड कोच गौतम गंभीर ने दोनों के फ्यूचर को लेकर क्या कहा

2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? हेड कोच गौतम गंभीर ने दोनों के फ्यूचर को लेकर क्या कहा

3 months ago | 24 Views

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। टीम इंडिया को इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। गौतम गंभीर का भारतीय हेड कोच के तौर पर यह पहला असाइनमेंट होने वाला है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड ऐलान के बाद गंभीर ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेन्स की और इस दौरान कई कड़े सवालों का भी जवाब दिया।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर किए गए सवाल पर हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि दोनों दिखा चुके हैं कि बड़े स्टेज पर किस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं, चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप हो या फिर वनडे वर्ल्ड कप। मैं एक बात साफ कर सकता हूं कि अभी दोनों के अंदर बहुत ज्यादा क्रिकेट बचा है। खासकर चैम्पियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर मुझे लगता है कि दोनों काफी ज्यादा प्रेरित होंगे। और फिर अगर दोनों की फिटनेस बनी रहती है, तो 2027 वर्ल्ड कप में दोनों खेलते हुए नजर आ सकते हैं।'

विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ रविंद्र जडेजा ने हाल में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। रोहित, विराट और जडेजा, तीनों बाकी दो फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे। विराट और रोहित के फ्यूचर को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि हेड कोच गंभीर ने साफ कर दिया है कि ये दोनों अगर फिट बने रहते हैं तो 2027 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है और इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी 2025 में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: trp के लिए अच्छा है लेकिन... विराट कोहली के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले हेड कोच गौतम गंभीर

#     

trending

View More