क्या विराट कोहली और ऋषभ पंत खेलेंगे रणजी ट्रॉफी? DDCA ने चौंकाया, 2019 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

क्या विराट कोहली और ऋषभ पंत खेलेंगे रणजी ट्रॉफी? DDCA ने चौंकाया, 2019 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

2 days ago | 5 Views

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए खेल सकते हैं। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने संभावित टीम में कोहली और पंत का नाम शामिल कर चौंकाया है। रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की संभावित टीम में 84 खिलाड़ी हैं। कोहली और पंत को 2019 के बाद पहली पार दिल्ली की संभावित टीम में चुना गया है। दोनों फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।

कोहली ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी रणजी मैच 12 साल पहले खेला था। उन्होंने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 42 रन जुटाए थे। वहीं, पंत ने 2015 में अतिंम रणजी मुकाबला खेला। कोहली और पंत आगामी रणजी सीजन में खेलेंगे या नहीं, यह कुछ ही दिनों में क्लियर हो जाएगा। रणजी ट्रॉफी 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। दिल्ली को पहले मैच में छत्तीसगढ़ से भिड़ना है।

दिल्ली की संभावित खिलाड़ियों की सूची में आयुष बडोनी, यश धुल, नवदीप सैनी, ऋतिक शौकीन और अनुज रावत भी हैं। हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का सूची में नाम नहीं है। 36 वर्षीय गेंदबाज भारतीय टीम से भी काफी समय से बाहर है। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच नंबर 2021 में खेला था।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की संभावित खिलाड़ियों की सूची

विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्षितिज शर्मा, वैभव कांडपाल, सिद्धांत बंसल, समर्थ सेठ, जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, तिशांत डाबला, नवदीप सैनी, हर्ष त्यागी, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर) , सुमित माथुर, शिवांक वशिष्ठ, सलिल मल्होत्रा, आयुष बडोनी, गगन वत्स, राहुल एस डागर, रितिक शौकीन, मयंक रावत, अनुज रावत (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, शिवम कुमार त्रिपाठी, कुलदीप यादव, ललित यादव, प्रिंस चौधरी, शिवम किशोर कुमार, शिवम गुप्ता (विकेटकीपर), वैभव शर्मा, जितेश सिंह, रोहित यादव, सुमित कुमार, अनमोल शर्मा, केशव डबास, सनत सांगवान, शुभम शर्मा (विकेटकीपर), आर्यन चौधरी।

आर्यन राणा, भगवान सिंह, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयरन, अनिरुद्ध चौधरी, सौरव डागर, प्रणव राजवंशी ( विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, कुँवर बिधूड़ी, निखिल सांगवान, पुनीत चहल, प्रियांश आर्य, यश ढुल, प्रिंस यादव, हर्षित राणा, मयंक यादव, सुयश शर्मा, अर्पित राणा, दिविज मेहरा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, हिमांशु चौहान, आयुष दोसेजा, राहुल गहलोत, आर्यन सहरावत, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, पर्व सिंगला, योगेश सिंह, दीपेश बलियान, सागर तंवर, ऋषभ राणा, अखिल चौधरी, दिग्वेश राठी, सार्थक रंजन, अजय गुलिया, अंकित राजेश कुमार, ध्रुव कौशिक, अंकुर कौशिक, कृष यादव , वंश बेदी, यश सहरावत, विकास सोलंकी, राजेश शर्मा, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), रौनक वाघेला, मनप्रीत सिंह।

ये भी पढ़ें: कहने में आसान लेकिन...अफगानिस्तान टीम से खेले ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान शाहिदी ने चुना 'हीरा'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More