सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की होगी वापसी?, गौतम गंभीर के हैं चहेते

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की होगी वापसी?, गौतम गंभीर के हैं चहेते

22 days ago | 14 Views

बीसीसीआई ने मंगलवार को गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जोकि करीब तीन साल तक इस पद पर रहे और टीम को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। गौतम गंभीर के भारतीय टीम का कोच बनने से कई खिलाड़ी खुश हैं, हालांकि इनमें से सबसे ज्यादा खुशी श्रेयस अय्यर को होगी, जिन्होंने आईपीएल 2024 में एक साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई है। कई रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। अय्यर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बारिश वाले मौसम में रनिंग करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में श्रेयस अय्यर एक स्टेडियम में ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। भारी बारिश के बीच वह ट्रैक पर रनिंग करते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो सकती है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमबैक कर सकते हैं, जोकि एक अगस्त से शुरू होगी। अगर उनकी वापसी होती है, तो वह इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने के बाद पहली बार भारत के लिए खेलेंगे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कथित तौर पर चोट के कारण वह रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पाए थे, हालांकि उन्होंने केकेआर के लिए शिविरों में भाग लिया था। 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कटा शाहीन अफरीदी का पत्ता, हेड कोच ने बताई असली वजह

श्रेयस अय्यर केकेआर टीम के कप्तान थे जिसने आईपीएल 2024 में तीसरी बार ट्रॉफी उठाई। गौतम गंभीर के साथ उनके अच्छे संबंध थे, जो इस सीजन में फ्रेंचाइजी के मेंटर थे। गंभीर 2027 के अंत तक भारतीय टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। इस दौरान भारतीय टीम WTC 2025 और 2027, चैंपियंस ट्रॉफी 2025, T20 विश्व कप 2026 और ODI विश्व कप 2027 में हिस्सा लेगी। भारत के कोच के रूप में गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का होगा, जहां टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय मैच की सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट को लेकर सायना नेहवाल ने बताया कठोर सच, कभी-कभी बहुत बुरा लगता है कि...

#     

trending

View More