सरफराज खान काटेंगे टीम इंडिया में इस खिलाड़ी का पत्ता? न्यूजीलैंड सीरीज में हो सकता है बड़ा बदलाव
1 month ago | 5 Views
घरेलू सर्किट में अपनी बड़ी-बड़ी पारियों से हर किसी का ध्यान आकर्षित करने वाले सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में मौका मिल सकता है। सरफराज खान ने लखनऊ में जारी ईरानी कप में शेष भारत के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ मुंबई की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। अजिंक्य रहाणे 97 रन के साथ दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे। सरफराज खान की यह उम्दा बल्लेबाज अब उनकी भारतीय प्लेइंग XI में वापसी करा सकती है।
सरफराज खान का नाम बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज के स्क्वॉड में भी था, मगर उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला। उनकी जगह केएल राहुल को मौका मिला जो ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।
25 जनवरी के बाद पहला टेस्ट खेल रहे केएल राहुल की वापसी चेन्नई टेस्ट में कुछ खास नहीं रही। पहली पारी में वह 52 गेंदों पर 16 ही रन बना पाए, वहीं दूसरी पारी में वह 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
कानपुर टेस्ट में केएल राहुल को एक बार फिर प्लेइंग XI में मौका मिला। इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर हर किसी का दिल जीता। राहुल ने जरूरत के अनुसार 43 गेंदों 68 रन रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को बांग्लादेश पर लीड हासिल करने में अहम रोल अदा किया।
हालांकि सरफराज खान अब उनके लिए खतरा बन रहे हैं। दरअसल, सरफराज घरेलू सर्किट में मेराथन पारियां खेल रहे हैं। टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है जो लंबी-लंबी पारियां खेल सके।
सरफराज खान के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो अभी तक खेले 50 मैचों में उनका औसत 66.39 का रहा है। इस दौरान वह एक तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। सरफराज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतक दर्ज हैं। अब ईरानी कप में दोहरा शतक ठोक उन्होंने एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
ये भी पढ़ें: अनकैप्ड नियम हम शायद धोनी के लिए इस्तेमाल ही नहीं करें… CSK CEO काशी विश्वनाथन क्या बोल गए
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#