जायसवाल-गिल के आने के बाद क्या कटेगा संजू सैमसन का पत्ता? सूर्यकुमार यादव बोले- सिरदर्द पालने के लिए…
5 days ago | 5 Views
5 मैच में तीन शतक…अगर कोई बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में ऐसा कुछ कर दे तो उसकी लंबे समय तक टीम में जगह कन्फर्म हो जाती है, मगर भारतीय टीम में ऐसा नहीं है। संजू सैमसन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर हुई चार मैच की सीरीज में 2 शतक ठोके, वहीं इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। इस उम्दा परफॉर्मेंस के बावजूद यह नहीं कहा जा सकता कि वह बतौर सलामी बल्लेबाज अगली सीरीज में भारत के लिए खेल पाएंगे या नहीं।
दरअसल, आगामी सीरीज में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे नियमित ओपनर्स की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। ऐसे में ओपनिंग स्लॉट के लिए ऑडिशन दे रहे अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। जब यह सवाल टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से किया गया तो उन्होंने इसे एक अच्छा सिरदर्द बताया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 जीतने के बाद सूर्या ने कहा, “अभी इतने दूर की तो सोची नहीं है, मुझे मौजूदा समय में जीना पसंद है, आज जो हुआ है उसे इंज्वॉय करने को देखूंगा मैं क्योंकि ये खास जीत है। जब वो लोग (यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल) आएंगे तो हम आराम से बैठकर बात करेंगे उस चीज के बारे में…मुश्किल होगा, मगर यह अच्छा सिरदर्द है।”
उन्होंने आगे कहा, “20-25 लोग हैं आपके पास और उसमें 11 से 15 की टीम बनानी है तो ये चैलेंज की बात होती है। लेकिन टीम के लिए अच्छी बात है। जब वो प्लेयर्स आएंगे तो देख लेंगे बात करके….बहुत लोग हैं टीम मैनेजमेंट हैं, सिलेक्टर्स हैं, बीसीसीआई है वो सिरदर्द पालने के लिए। देख लेंगे कोई दिक्कत नहीं है।”
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम में मिल गया विराट कोहली का रिप्लेसमेंट? जानें क्या बोले कप्तान