क्या रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद लेंगे रिटायरमेंट? गिल ने दिया धड़कनें बढ़ाने वाला जवाब

क्या रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद लेंगे रिटायरमेंट? गिल ने दिया धड़कनें बढ़ाने वाला जवाब

18 days ago | 5 Views

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में एंट्री की है। भारत अब 12 साल ले चले आ रहे चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के सूखे को खत्म करने की फिराक होगा। हालांकि, फाइनल की जितनी चर्चा है, उतनी ही रोहित के रिटायरमेंट की अटकलें भी लग रही हैं। कहा जा रहा है कि 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित फाइनल के बाद रिटायर हो सकते हैं। उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित के रिटायरमेंट की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है। रोहित अगले महीने 38 साल के होने जा रहे हैं। वह इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित टूर्नामेंट में अभी तक फिफ्टी नहीं लगा सके।

गिल से जब शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या रोहित रविवार को फाइनल के बाद रिटायर हो जाएंगे तो उपकप्तान ने फैंस की धड़कनें वाला जवाब दिया। हालांकि, गिल ने कहा कि टीम और कप्तान का फोकस सिर्फ ट्रॉफी जीतने पर है। गिल ने कहा कि हमने इसपर (रिटायरमेंट) चर्चा नहीं हुई। सारी बातचीत और चर्चा मैच जीतने और मैच जीतने के लिए हमें क्या करना है, उस बारे में है। उन्होंने (रोहित) इस बारे में टीम से या मुझसे बात नहीं की है। मुझे लगता है कि रोहित फाइनल जीतने के बारे में सोच रहे हैं। मुझे लगता है कि वह पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कल मैच खत्म होने के बाद वह फैसला ले सकते हैं लेकिन मैंने टीम में किसी से इस बारे में नहीं सुना है।

बता दें कि भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म हासिल की थी लेकिन वह उसे टूर्नामेंट में बरकरार नहीं रख सके। रोहित का बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खामोश रहा था, जिसकी वजह से उनकी कड़ी आलोचना हुई।रोहित ने खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर रखने का चौंकाने वाला फैसला भी लिया था। वह न्यूजीलैंड सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे। वहीं, रोहित द्वारा रन नहीं बनाने के बावजूद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि टीम मैजनेमेंट खिलाड़ियों का मूल्यांकन टीम पर उनके प्रभाव के आधार पर करता है।

भारत को फाननल में रोहित और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से से बड़े योगदान की अपेक्षा होगी। दोनों के अलावा गिल,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या से भी उपयोगी योगदान की उम्मीदें होंगी। गिल और श्रेयस ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है और आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का उसके खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-6 का है। न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं।

ये भी पढ़ें: श्रेयस की वजह से कोहली वनडे में मचा रहे हैं धमाल, अश्विन ने इस जोड़ी के सफल होने का राज बताया
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # इंडिया    

trending

View More