क्या रोहित शर्मा को इस क्लब में मिलेगी एंट्री? चैंपियंस ट्रॉफी में चाहिए 164 रन; सचिन-गेल पहले से विराजमान

क्या रोहित शर्मा को इस क्लब में मिलेगी एंट्री? चैंपियंस ट्रॉफी में चाहिए 164 रन; सचिन-गेल पहले से विराजमान

1 month ago | 5 Views

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब चंद हफ्ते बाकी रह गए हैं। पाकिस्तान की मेजबानी वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम हाइब्रिडे मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित के निशाने पर चैंपियंस ट्रॉफी में एक जबर्दस्त रिकॉर्ड होगा। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दिग्गज क्रिस गेल के धाकड़ क्लब में एंट्री मार सकते हैं।

दरअसल, 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर 9000 रन पूरे करने की कगार पर हैं। उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 164 रनों की जरूरत है। रोहित से पहले पांच खिलाड़ियों ने सलामी बल्लेबाज के रूप में नौ हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं। लिस्ट में टॉप पर सचिन हैं, जिन्होंने वनडे में बतौर ओपनर 15310 रन जोड़े। उनके बाद श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (12740) हैं।

सूची में तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज गेल हैं। उनके बल्ले से 10179 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने ओपनर के रूप में 9200 रन जोड़े। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (9146) पांचवें स्थान पर हैं। वहीं, 37 वर्षीय रोहित बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनने वाले प्लेयर्स की लिस्ट छठे नंबर पर मौजूद हैं। 'हिटमैन' ने अभी तक 8836 रन जुटाए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित को क्या आगामी टूर्नामेंट में धाकड़ क्लब में एंट्री मिलेगी?

रोहित ने 2017 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 265 वनडे मुकाबलों में 49.16 की औसत और 92.43 के स्ट्राइक रेट से 10866 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 31 शतक और 57 अर्धशतक ठोके। उनका 50 ओवर फॉर्मेट में हाईएस्ट स्कोर 264 है। रोहित वनडे इतिहास में तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। रोहित सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें: कोहली मदद के लिए बांगर की 'शरण' में ही क्यों पहुंचे? रणजी मैच से पहले ये चीज सुधारने पर थी नजर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # सचिन तेंदुलकर    

trending

View More