सिडनी टेस्ट से कटेगा रोहित शर्मा का पत्ता? गौतम गंभीर बोले- हम कल…

सिडनी टेस्ट से कटेगा रोहित शर्मा का पत्ता? गौतम गंभीर बोले- हम कल…

7 days ago | 5 Views

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा अपनी फॉर्म के साथ-साथ कप्तानी को लेकर भी सवालों के घेरे में हैं। जब से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की टीम में वापसी हुई है तब से भारत एक भी मैच नहीं जीता है। ऐसे में रोहित के टीम में भी सवाल उठने लगे हैं। कल यानी 3 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं यह सबसे बड़ा सवाल है। मैच से एक दिन पहले जब गौतम गंभीर से यह सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब से माहौल गर्मा दिया।

गुरुवार, 2 जनवरी को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गौतम गंभीर से सीधा-सीधा पूछा गया कि क्या रोहित सिडनी टेस्ट खेलेंगे? तो उन्होंने जवाब में कहा ‘हम कल पिच को देखने के बाद टॉस के समय प्लेइंग XI का चयन करेंगे।’

मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम में फूट की रिपोर्ट्स सामने आ रही है। ऐसे में कोच गौतम गंभीर का कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऐसा जवाब फैंस के जहन में कई सवाल खड़े कर रहा है। अगर कोच कप्तान को प्लेइंग XI में शामिल करने में निश्चित नहीं है तो फिर दिक्कत वाली बात है।

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने आकाशदीप को लेकर अपडेट दिया कि वह सीरीज का आखिरी मैच चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे। अगर कोच किसी खिलाड़ी का फिटनेस अपडेट देते हुए यह बता सकता है कि वो खेलेगा या नहीं तो फिर कप्तान को लेकर तो उन्हें कॉन्फिडेंस दिखाना चाहिए था।

इसके अलावा गौतम गंभीर ने टीम में फूट को लेकर आई रिपोर्ट्स को लेकर कहा, “खिलाड़ी और कोच के बीच की बहस उनके बीच ही रहनी चाहिए। ड्रेसिंग रूम में होने वाली कोई भी बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए।"

वह साथ ही बोले, “ये सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं, मुझे किसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। ईमानदारी महत्वपूर्ण है, हम आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ बेहतरीन चीजें हासिल करना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें:कोहली और रोहित की जोड़ी का 2024 में हुआ दी एंड, 14 साल में पहली बार दिखा ये दिल तोड़ने वाला नजारा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # विराटकोहली    

trending

View More