ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? पुणे टेस्ट मैच से पहले टीम मैनेजमेंट को लेना होगा फैसला

ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? पुणे टेस्ट मैच से पहले टीम मैनेजमेंट को लेना होगा फैसला

2 months ago | 5 Views

टीम इंडिया को बेंगलुरु टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली। इस हार से भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात भारतीय टीम के लिए ये रही कि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे। पंत ने बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी की, लेकिन वे विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आए। ऐसे में सवाल है कि क्या वे पूरी तरह फिट हैं और क्या दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं? इस पर फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना है। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वॉशिंगटन सुंदर को जोड़ा है, लेकिन पंत पर कोई फैसला नहीं लिया है।

बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विषम परिस्थितियों में 99 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। रविंद्र जडेजा की एक गेंद उनके उसी घुटने में लगी थी, जिसमें कार एक्सीडेंट के बाद उनको सर्जरी करानी पड़ी थी। उनके घुटने में सूजन आ गई थी। चौथे दिन वे बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनके घुटने के ऊपर और नीचे टेपिंग हो रखी थी। इसके अलावा आखिरी दिन विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरना भी संकेत था कि गुरुवार 24 अक्टूबर से पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को वे मिस कर सकती हैं। हाालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ताओं ने मैच से पहले पंत पर फैसला लेने का फैसला टीम प्रबंधन पर छोड़ दिया है। ध्रुव जुरेल ने बेंगलुरु में पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग की थी और अगर पंत दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो जुरेल ही उनको रिप्लेस करने के लिए बेस्ट ऑप्शन होंगे। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया इसलिए भी ट्राई कर सकती है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक भरोसमंद विकल्प हैं। ऐसे में अब कहा जा सकता है कि पंत पर फैसला पुणे टेस्ट मैच से पहले लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: WT20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर न्यूजीलैंड हुआ मालामाल, भारत पर भी ICC ने की करोड़ों की बौछार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More