क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत करेंगे दूसरी पारी में बैटिंग? यह वीडियो देख फैन्स लेंगे चैन की सांस

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत करेंगे दूसरी पारी में बैटिंग? यह वीडियो देख फैन्स लेंगे चैन की सांस

2 months ago | 5 Views

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन बारिश में बेकार हुआ, दूसरे दिन जब टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, तो वह हुआ, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। पूरी टीम 46 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस दौरान भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत। पंत 20 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी के दौरान पंत चोटिल हो गए और उसके बाद विकेटकीपिंग के लिए नहीं आ पाए। मैच के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिन का खेल शुरू होने से पहले अपडेट देते हुए कहा कि ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे और पंत मैदान पर नहीं उतरेंगे, इसके बाद एक ही सवाल फैन्स के जहन में बार-बार आ रहा है कि क्या पंत दूसरी पारी में बैटिंग करने उतर पाएंगे?

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पंत की चोट पर अपडेट देते हुए कहा था कि गेंद सीधा उनके उसी पैर में लगी है, जिसकी कुछ समय पहले सर्जरी हुई थी और इसी वजह से सूजन आ गई। पंत साल 2022 के अंत में कार से अपने घर जा रहे थे, जब उनकी कार का भयंकर एक्सिडेंट हो गया था और पंत को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। आईपीएल 2024 के साथ पंत ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी।

मैच के तीसरे दिन का जब लंच ब्रेक हुआ, तब पंत हो चिन्नास्वामी स्टेडियम में दाएं पैर में पैड पहनकर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था, जो इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए काफी सुकून देने वाली बात है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 402 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 95 रनों तक दो विकेट गंवाकर काफी ज्यादा मुश्किल में नजर आ रही है। ऐसे में पंत अगर बैटिंग नहीं कर पाते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है।

ये भी पढ़ें: आधे क्रीज पर पहुंचकर बैट खोजते नजर आए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, हैरतअंगेज तरीके से गंवाया विकेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# RishabhPant     # HardikPandya     # NewZealand    

trending

View More