क्या आने वाले समय में फिर से हेड कोच का रोल निभाएंगे रवि शास्त्री?

क्या आने वाले समय में फिर से हेड कोच का रोल निभाएंगे रवि शास्त्री?

4 months ago | 22 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी भी फ्रेंचाइजी टीम से रवि शास्त्री हेड कोच के तौर पर नहीं जुड़े हुए हैं। शास्त्री क्या आने वाले समय में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के हेड कोच बन सकते हैं? इस पर उन्होंने खुद खुलकर बात की है। आर अश्विन की कुट्टी स्टोरीज में रवि शास्त्री ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें से एक मुद्दा यह भी था। रवि शास्त्री 2017 से लेकर 2021 तक भारतीय सीनियर मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे हैं। शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बैक टू बैक दो टेस्ट सीरीज जीती हैं, जिसमें से 2021 में उनके कार्यकाल में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था, 'टूटा है गाबा का घमंड' करके इस जीत को अभी तक याद किया जाता है। गाबा को ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला माना जाता था, लेकिन भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के इस अभेद किले में सेंध लगाई थी।

आर अश्विन ने जब रवि शास्त्री से पूछा कि क्या वो किसी आईपीएल टीम के हेड कोच नहीं बनना चाहेंगे, इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'शायद नहीं, खासकर भारत के लिए सात साल करने के बाद तो नहीं। आपको नहीं पता कि भविष्य में आपके लिए क्या छुपा हुआ है, और आप किस चीज में कितना इनवॉल्व होना चाहते हैं।'

रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'आपके पास अनुभव है और आपको पता है कि आप क्या चीज किसी टीम के लिए बेहतर कर सकते हो, लेकिन सात साल भारतीय टीम के साथ रहने के बाद, खासकर सबसे मुश्किल मौकों पर टीम के साथ खड़े रहने पर, कोविड वाला समय बहुत मुश्किल था। ब्रॉडकास्टिंग और माइक से मुझे अपने आप को एक्सप्रेस करने का आजादी मिलती है और थोड़ा मजे करने को भी मिलता है।'

शास्त्री ने आगे कहा, 'मैं एकदम से इस बात से मना नहीं करता हूं कि ऐसा होगा ही नहीं, जब आप एक बार खेल का हिस्सा बन चुके होते हो, तो युवाओं के लिए कुछ करना चाहते हो। यहां बात सिर्फ पैसों की नहीं है, बात अपने योगदान की भी है। किस तरह से आप अपनी नॉलेज युवाओं तक पहुंचाओगे, इससे पहले कि आप खुद ना भूल जाओ।'

इसे भी पढ़ेंः kkr फैन की लाइव मैच में पकड़ी गई चोरी, कर रहा था ये हरकत; पुलिस ने धर दबोचा - video

trending

View More