चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या पाकिस्तान जाएगा भारत, आकाश चोपड़ा बोले- ये बीसीसीआई के हाथ में भी नहीं है…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या पाकिस्तान जाएगा भारत, आकाश चोपड़ा बोले- ये बीसीसीआई के हाथ में भी नहीं है…

2 months ago | 24 Views

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, इस टूर्नामेंट के लिए पीसीबी की तैयारी जोरों-शोरों पर चल रही है। आईसीसी ने भी इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए 500 करोड़ रुपए का मोटा बजट तय किया है। हालांकि टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है। अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता तो यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। भारत अपने मैच श्रीलंका या यूएई में खेलेगा, वहीं पाकिस्तान अपने मैच अपने घरेलू मैदानों पर। जब टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने या ना जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चांसेस काफी कम है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने ना जाने का फैसला बीसीसीआई के हाथ में नहीं है।

राज शमनी के पॉडकास्ट पर आकाश चोपड़ा ने कहा, “चंसेस तो बहुत कम है, सच कहूं तो। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है क्योंकि अब वहां क्रिकेट वापस आ गया है। एशिया कप भी हुआ...हाईब्रिड मॉडल चलता है, हम श्रीलंका में खेल रहे थे...पाकिस्तान अपने वहां मैच खेल रहा था, इंडिया को छोड़कर। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया...टीम वहां जा रही है, मगर हम नहीं जाएंगे। मुझे संदेह है कि हम जाने वाले हैं। मैं कोई अंदर की जानकारी नहीं दे रहा हूं, क्योंकि जानकारी है ही नहीं...हां/ना का फैसला सरकार से आएगा, पॉलिसी है कि हम ये करेंगे या नहीं करेंगे...ये बीसीसीआई के हाथ में भी नहीं है, वह भी डिसाइड नहीं कर सकते। निजी तौर पर कहूं तो मुझे सरकार की तरफ से हां के जवाब आने के चांसेस उतने अच्छे नहीं लगते हैं। क्योंकि हर महीने में दो महीने में कश्मीर से एक खबर आ जाती है जिसमें आपको लगता है कि ये गलत हो रहा है।”

अगर टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान पहुंचते हैं तो खिताबी मुकाबला कहां खेला जाएगा यह भी बड़ा सवाल है। मेजबान होने के नाते पाकिस्तान अपने घर पर खेलना चाहेगा, वहीं भारत पाकिस्तान जाएगा नहीं।

इसके जवाब में पूर्व सलामी बल्लेबाज बोले, “हम अपने गेम बाहर खेलेंगे, दुबई में खेल लेंगे...टाइमिंग के ऊपर है इंडिया दुबई या श्रीलंका में से कही भी खेल सकता है। इंडिया मेरे हिसाब से वहां नहीं जाएगा। फाइनल कहां होगा ये पहले से तय होगा, अगर पाकिस्तान पहुंचती है तो होस्ट होने के नाते वो चाहेंगे कि फाइनल पाकिस्तान में हो, लेकिन अगर पाकिस्तान और इंडिया दोनों पहुंच जाते हैं तो भारत तो नहीं जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “इंडिया की मौजूदगी अर्थव्यवस्था पर असर डालती है, लोग बोल देते हैं कि आप मत आओ। इंडिया नहीं आएगी तो आप टूर्नामेंट में क्या करेंगे। पैसे कहां से आएंगे...अगर मैं ब्रॉडकास्टर होऊंगा तो कॉन्ट्रैक्ट के अंदर लिखा होना चाहिए कि इंडिया खेलेगा, इंडिया अपनी टीम भेजेगा। ये वाले मैच होंगे, इतने बजे होंगे। नहीं तो मैं पैसा नहीं लगाऊंगा। मैं अपनी मेजर ऑडियंस को नहीं देख रहा हूं तो मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए तो नहीं करा रहा हूं टूर्नामेंट। मैं राइड्स नहीं खरीदूंगा।”

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy Live Score- इंडिया डी को आखिरी दिन 426 रनों की दरकार, IND C vs IND B मैच ड्रॉ की ओर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More