केएल राहुल को रिटेन करेगा LSG? संजीव गोयनका बोले- तय करने के लिए तीन महीने…

केएल राहुल को रिटेन करेगा LSG? संजीव गोयनका बोले- तय करने के लिए तीन महीने…

20 days ago | 14 Views

आईपीएल 2024 के दौरान केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच हुई अनबन को लेकर चर्चा जारी है कि इस बार मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स उन्हें रिटेन करेगा या नहीं। दरअसल, पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका को मैदान पर सार्वजनिक रूप से चिल्लाता हुआ देखा गया था। इस मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास की खबरें भी आने लगी थी, ऐसे में यह कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्सन से पहले एलएसजी अपने कप्तान को रिलीज कर सकती है, वहीं कई रिपोर्ट्स यह भी सामने आ रही है कि केएल राहुल की आरसीबी में वापसी हो सकती है।

इन अटकलों के बीच जब यह सवाल संजीव गोयनका से ही पूछा गया तो उन्होंने इसका सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया। संजीव गोयनका का कहना है कि वह तो केएल राहुल को परिवार की तरह मानते हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज को अगले तीन सीजन के लिए रिटेन किया जाएगा या नहीं।

गोयनका ने बुधवार को क्रिकबज से को दिए इंटरव्यू में कहा, "जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं। वह भी यह बात जानते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "वह (राहुल) लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत से ही वहां हैं। उन्होंने तीन साल तक हमें लीड किया है। मैं पहले भी कह चुका हूं और मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि वह जीतना चाहते थे। केएल सुपर जाइंट्स परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जहां तक ​​रिटेंशन का सवाल है, मुझे नहीं पता। यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं अभी चर्चा करने जा रहा हूं। इसे गोपनीय रखना होगा। इस पर फैसला करने के लिए तीन महीने हैं।"

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी के मालिकों से बात की है और उम्मीद है कि वह रिटेंशन पर नीति लेकर आएगा। क्या एलएसजी का इस विषय पर कोई रुख है? गोयनका ने फ्रेंचाइजी के रुख को स्पष्ट करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, "हमें यह भी नहीं पता कि बीसीसीआई की रिटेंशन नीति क्या होगी। बीसीसीआई को नीति की घोषणा करने दीजिए। फिर हमारे पास निर्णय लेने के लिए तीन महीने का समय होगा। इस तरह की किसी भी बात पर फैसला लेना अभी जल्दबाजी होगी।"

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश धुल के दिल में था छेद, करवानी पड़ी सर्जरी; वापसी पर बयां किया अपना दर्द

#     

trending

View More