कुमार संगकारा इंग्लैंड टीम के हेड कोच बनेंगे या नहीं? खुद तोड़ी चुप्पी, कहा- यह रोमांचक होगा लेकिन...
4 months ago | 35 Views
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम के हेड कोच बनेंगे या नहीं? इसे लेकर जमकर अटकलें लग रही हैं। संगकारा ने अब अटकलों पर खुद चुप्पी तोड़ी है। संगकारा का कहना है कि इंग्लैंड का कोच बनना किसे के लिए भी रोमांचक होगा लेकिन उन्हें अभी तक औपचारिक तौर पर अप्रोच नहीं किया गया है। बता दें कि मैथ्यू मॉट ने हाल ही में व्हाइट-बॉल हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। मॉट का चार साल का अनुबंध था लेकिन दो साल में ही उनकी राहें अलग हो गईं। इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
46 वर्षीय संगकारा ने ब्रिटेन की पीए समाचार एजेंसी से कहा, "मुझे पता है कि मेरा नाम को लेकर चर्चा है। लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।" उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि इंग्लैंड व्हाइट-बॉल टीम के कोच की जॉब किसी के लिए भी एक रोमांचक संभावना है। लेकिन वहां बहुत सारे अच्छे उम्मीदवार हैं। मुझे लगता है कि मैथ्यू मॉट ने वाकई अच्छा काम किया है।'' बता दें कि संगकारा और इंग्लैंड व्हाइट-बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर आईपीएल में साथ काम कर चुके हैं। बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा हैं। संगकारा आरआर के क्रिकेट निदेशक हैं।
द हंड्रेड के लिए स्काई स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल का हिस्सा संगकारा ने कहा, ''यह बहुत अच्छी बात है कि जोस बटलर टीम की प्रोग्रेस के साथ लीडरशिप रोल में बने हुए हैं।'' पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''मुझे लगता है कि इंग्लैंड कैंप में निर्णय लेने की प्रक्रिया एकदम सही रही है। मुझे रॉब की (इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक) द्वारा प्रदान किया गया नेतृत्व बहुत पसंद आया। मुझे लगता है कि वह वास्तव में निर्णय लेने के मामले में एक स्मार्ट, प्रैक्टिकल और बहुत ही सहज इंसान हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट को लेकर दूरदर्शी नजरिया सेट किया है।" संगकारा ने अपने करियर में 134 टेस्ट, 44 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल खेले।
मॉट ने भले ही इस्तीफा दे दिया लेकिन बटलर सीमित ओवर प्रारूप में इंग्लैंड का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक सितंबर में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में कार्यवाहक कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि संगकारा, इंग्लैंड के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन और माइक हसी जैसे दिग्गजों से कोई एक मॉट को रिप्लेस कर सकता है।
ये भी पढ़ें: वनडे टीम में शुभमन गिल की जगह खतरे में? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने कमजोरी बताई
#