क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे कुलदीप यादव? 8 साल बाद आया चांस पर मंडरा रहा ये 'डर'

क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे कुलदीप यादव? 8 साल बाद आया चांस पर मंडरा रहा ये 'डर'

21 hours ago | 5 Views

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में कुछ हफ्ते ही बाकी रह गए हैं। पाकिस्तान की मेजबानी वाला टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में होगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हुई थी। अनेक खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का चांस मिस कर सकते हैं। उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है। दरअसल, कुलदीप ने सर्जरी के बाद से अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है।

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी मैच अक्टूबर में बेंगलुरु के मैदान पर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खेला था। उन्होंने पिछले महीने जर्मनी में 'ग्रोइन' चोट के कारण सर्जरी कराई है। वह बैक इंजरी से काफी परेशान थे। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में कुलदीप से दोनों चांस मिस होने का डर है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सीरीज अगले साल 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगी। उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी होगी।

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "कुलदीप ने अभी गेंदबाजी शुरू नहीं की है। एक बार जब वह गेंदबाजी शुरू करेंगे तो हरी झंडी मिलने से कुछ दिन पहले एक या दो मैच सिमुलेशन के लिए उपस्थित होना होगा। इंग्लैंड के मैचों के लिए यह असंभव नहीं है लेकिन मुश्किल है (कुलदीप के लिए वापसी) क्योंकि उन मैच को शुरू होने में एक महीने से कम का समय बचा है। लेकिन जहां तक ​​चैंपियंस ट्रॉफी का सवाल है तो उनकी वापसी का मौका हो सकता है क्योंकि उसके लिए अधिक समय होगा।"

सूत्र ने कहा, ''दरअसल, कुलदीप को बेंगलुरु टेस्ट खेलते समय भी थोड़ा दर्द महसूस हुआ था। फिर मैंने उसे आगे नहीं खेलने को कहा क्योंकि उनकी स्थिति और खराब हो सकती थी। उसके बाद, पिछले महीने जर्मनी में ग्रोइन एरिया में उनकी सफल सर्जरी हुई। नवंबर के आखिरी हफ्ते से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में वह रिहैब कर रहे हैं जिसमें स्क्वाट और अन्य पैर की एक्सरसाइज शामिल हैं। सर्जरी इतनी अच्छी तरह से की गई थी कि जब वह जर्मनी से लौटे तो ऐसा नहीं लगा कि ऑपरेशन करवाया है। बहरहाल, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि वह रिहैब को कितनी अच्छी तरह से पूरे करते हैं।''

कुलदीप का लंबे समय तक ‘रिहैबिलिटेशन’ में रहना सिलेक्शन कमेटी को अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के साथ एक अच्छे विकल्प की तलाश करने के लिए मजबूर कर सकता है। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई दो कलाई के स्पिनर हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बिश्नोई ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना एकमात्र वनडे खेला था और कुलदीप की अनुपस्थिति ने उन्हें 50 ओवर की टीम में दावा पेश करने का मौका दिया है। चक्रवर्ती ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी वापसी में अपने पिछले सात टी20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं, जिनमें से 12 विकेट दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: आर अश्विन को अनकैप्ड प्लेयर ने किया रिप्लेस, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पहुंचेगा मेलबर्न

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # पाकिस्तान     # दक्षिण अफ्रीका    

trending

View More