क्या कोहली पूरा करेंगे सिमरन शेख का ये ख्वाब? WPL 2025 ऑक्शन में रच डाला इतिहास, धारावी में बर्दाश्त किए ताने
21 hours ago | 5 Views
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सिमरन शेख ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 ऑक्शन में इतिहास रच डाला। वह तीसरे सीजन के लिए आयोजित ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये थे। मुंबई में जन्मीं सिमरन ने धारावी की झुग्गियों में रहते हुए बेहद मुश्किल वक्त देखा है। उन्हें लोगों के ताने बर्दाश्त करने पड़े हैं। 22 वर्षीय सिमरन का एक ख्वाब है, जो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरा कर सकते हैं। दरअसल, सिमरन अपने फेवरेट क्रिकेटर कोहली से मिलना चाहती हैं।
सिमरन ने एएनआई से कहा, ''मुझे विराट कोहली सर बहुत पसंद हैं। मुझे उनसे मिलना है। कोहली से मिलना मेरा सपना है।'' उन्होंने कहा, "मेरा सफर अभी शुरू हुआ है। मैं अपना बेस्ट देना चाहती हूं। कड़ी मेहनत करना चाहती हूं। मुझे एक और जर्सी चाहिए, जो इंडिया की जर्सी है। मैं उस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।" क्रिकेट के प्रति सिमरन का जुनून बचपन में गली क्रिकेट से शुरू हुआ था। उनकी क्रिकेटर बननी की यात्रा तानों और आलोचनाओं से भरी है।
सिमरन जब धारावी में खेलती थीं तो आसपास के लोग उनके माता-पिता को बेटी से घर के काम कराने की सलाह देते थे। उन्होंने बताया, ''जब मैं बचपन में गली क्रिकेट खेलती थी तो लोग बोलते थे कि लड़की होकर लड़कों के साथ खेलती है। जा घर पर कोई काम कर। मेरे मां-बाप को ताना देते थे। उनसे लोग बोलते थे कि अपनी बेटी को घर का काम सिखाओ, बर्तन धुलवाओ। लेकिन मैंने ठान रखा था कि कुछ करना है और आगे खेलना है। मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं।''
सिमरन 2023 में महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थीं लेकिन 9 मैचों में केवल 29 रन ही बना सकीं। उन्हें डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। सिमरन अब तीसरे सीजन में चमक बिखेरने को बेकरार होंगी। बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2025 नीलामी में सिर्फ चार खिलाड़ियों को एक करोड़ से अधिक की रकम मिली। गुजरात ने वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन को 1.7 करोड़, मुंबई इंडियंस ने जी कमालिनी को 1.6 करोड़ जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
ये भी पढ़ें: आकाश दीप का SIX देख विराट कोहली को याद आए ‘बेन स्टोक्स’, रिऐक्शन देख नहीं रुकेगी हंसी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सिमरनशेख # विराटकोहली # आकाशचोपड़ा