इंडिया वर्सेस पाकिस्तान सीरीज ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होगी? CA का 'सीक्रेट प्लान' हुआ जगजाहिर

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान सीरीज ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होगी? CA का 'सीक्रेट प्लान' हुआ जगजाहिर

2 days ago | 5 Views

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमें अब सिर्फ मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भिड़ती हैं। भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। वहीं, पाकिस्तान टीम ने 2013 से भारत में कोई सीरीज नहीं खेली। चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो क्रिकेट फैंस का उत्साह अलग लेवल पर पहुंच जाता है। शायद, फैंस का यही उत्साह देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) दोनों देशों की सीरीज का 'सीक्रेट प्लान' बना रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निक हॉकले ने 'प्लान' जगजाहिर किया है।

हॉकले ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करने की ख्वाहिश जाहिर की है। हॉकले ने त्रिकोणीय सीरीज आयोजित करने की संभावना का भी संकेत दिया। हॉकले ने कहा, "पाकिस्तान और भारत पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी टीमें हैं। दोनों टीमों के बीच मैचों को लेकर काफी उत्साह रहता है।" हालांकि, कोई औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हुई है लेकिन हॉकले ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस तरह की पहल को सपोर्ट करने में मदद कर सकता है। 

उन्होंने कहा, ''जहां तक इसके लिए सहूलियत देने या मदद करने की बात है तो हम बहुत खुले दिल से तैयार हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड को लेना है।" हॉकले ने कहा, "शेड्यूल को देखते हुए हमने इस संबंध में कोई औपचारिक चर्चा नहीं की है। लेकिन हमने यह बात सार्वजनिक रूप से कही है कि हमें इंडिया वर्सेस पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करने में खुशी होगी।" भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं, जिसका असर क्रिकेट के अलावा अन्य चीजों पर भी पड़ता है।

मेलबर्न क्रिकेट क्लब और विक्टोरियन सरकार भी भारत और पाकिस्तान के मैच की मेजबानी में रुचि दिखा चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर टक्कर हुई थी, जिसे देखने के लिए दर्शक बड़ी तादाद में स्टेडियम पहुंचे थे। इस मैदान में दर्शकों की क्षमता करीब एक लाख है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान न्यूयॉर्क में खेला गया। यहां भी स्टेडियम फुल हो गया था।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का फैंस को खास निमंत्रण, मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड; बोले- हम आपके साथ इस...

#     

trending

View More