पाकिस्तान में सेमीफाइनल खेलेगा भारत? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पूर्व क्रिकेटर को मिला सीक्रेट मैसेज,
9 days ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर खींचतान जारी है। पाकिस्तान की मेजबानी वाला टूर्नामेंट अगले साल-फरवरी मार्च में खेला जाना है लेकिन शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल को लेकर आम सहमति बनी है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने दावा किया कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक सीक्रेट मैसेज मिला है। उन्होंने कहा कि मुझसे कहा गया कि भारत अपना सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेलेगा। हालांकि, बासित ने साथ ही कहा कि उन्हें इसका यकीन नहीं।
पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर का मानना है कि भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीम हिस्सा लेंगी। बासित ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आया है। इंडिया से किसी ने मुझे शेड्यूल भेजा है, जिसमें दोनों सेमीफाइनल पाकिस्तान में हैं। जिन्होंने मुझे भेजा, उन्होंने कहा कि इंडिया में यही शेड्यूल चल रहा। हो नहीं सकता क्योंकि इंडिया सेमीफाइनल से पहले थोड़े ही बाहर होगा। इंडिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीम सेमीफानइल खेलेंगी। इंडिया का सेमीफाइनल तो पक्का है। फाइनल में क्या होगा, वो बाद की बात है। अभी तो टाइम है। शेड्यूल आने दीजिए।''
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है, जिससे भारत को अपने मैच दुबई में खेलने की अनुमति मिल जाएगी जबकि 2027 तक कई टीम वाली प्रतियोगिताओं में इसी तरह की व्यवस्था के लिए ‘सैद्धांतिक रूप से’ सहमति बन गई। पीटीआई की रिपोर्ट की मुताबिक, आईसीसी के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार दुबई में आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक के दौरान निर्णय को कमोबेश अंतिम रूप दिया गया।
पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह आईसीसी की पिछली बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी और 2031 तक अपने लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी। हालांकि, आईसीसी ने 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है। इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 मेन्स टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी बन गए 'घातक बल्लेबाज', फुर्र हुई फिटनेस की टेंशन; आखिर टेस्ट के लिए क्यों रेडी नहीं गेंदबाज?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान # रेहान अहमद