टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से भारत को मिलेगी चुनौती? दिनेश कार्तिक ने बताई मन की बात

टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से भारत को मिलेगी चुनौती? दिनेश कार्तिक ने बताई मन की बात

6 days ago | 8 Views

भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि बांग्लादेश की टीम आगामी टेस्ट सीरीज में भारत को गंभीर चुनौती देगी। भारतीय टीम अगले कुछ महीनों के अंदर 10 टेस्ट मैच खेलने वाली है और इसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज से होगी। 2019 के बाद से पहली बार भारतीय टीम बांग्लादेश की मेजबानी करने वाला है। बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई होगी, क्योंकि उसने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर पर 2-0 से धूल चटाई है।

भारतीय टीम करीब 6 महीने बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, ऐसे में भारत को बांग्लादेश से बचकर रहना होगा। हालांकि नजमुल हसन के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की टीम के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतना आसान नहीं होगा। कार्तिक ने क्रिकबज पर एक वीडियो में कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि बांग्लादेश भारत को चुनौती देगा। भारत को घर में हराना एक बहुत बड़ा काम है। हालांकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मुझे विश्वास नहीं है कि वे भारत को ज्यादा परेशान कर पाएंगे।"

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की करीब 21 महीने बाद वापसी हो रही है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी हिस्सा हैं। इसके अलावा, आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है, और युवा तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टीम में जगह मिली है। कोहली जनवरी के बाद पहली बार टेस्ट खेलेंगे।

भारत का टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। 2000 से दोनों टीमों का 13 बार आमना-सामना हुआ है, इसमें से 11 मैच भारत ने, जबकि बांग्लादेश को पहली जीत की तलाश है। 2007 में हबीबुल बशर और 2015 में मुश्फिकुर रहीम के नेतृत्व में केवल दो मैच ड्रॉ हुए थे।

ये भी पढ़ें: AFG vs NZ मैच हुआ रद्द, टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला; 26 साल बाद हुआ ऐसा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More