क्रिकेट में होगी हॉलीवुड की एंट्री? सुपरस्टार बन सकता है इस टीम का मालिक, ECB से हुई बात
1 month ago | 29 Views
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के टूर्नामेंट द हंड्रेड में जल्द ही हॉलीवुड के एक सुपरस्टार एक्टर की एंट्री हो सकती है, जो लीग की एक टीम का मालिक बन सकता है। ईसीबी ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत खुद ही 6 टीमें बनाकर की थीं लेकिन अब इनमें हिस्सेदारी बेचने जा रही है और इसके लिए एक्टर रयान रेनॉल्ड्स से भी बात की गई है। कनाडाई सुपरस्टार रेनॉल्ड्स और उनके दोस्त अमेरिकी एक्टर रॉब मैकेल्हेनी द हंड्रेड में वेल्स की टीम वेल्श फायर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए संपर्क किया गया है।
वेल्स के ग्लेमॉर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब के अधिकारी डैन चेरी ने कहा कि 'डेडपूल' फिल्म स्टार रेनॉल्ड्स और उनके साथी मैकेल्हेनी से वेल्श फायर का हिस्सा बनने के लिए बात हुई है। ईसीबी की योजना के तहत वेल्श फायर में 51 फीसदी हिस्सा तो ग्लेमॉर्गन के पास रहेगी और बचे हुए 49 पर्सेंट के लिए रेनॉल्ड्स समेत कई खरीदारों से बात की गई है।
चेरी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ''यह एक व्यवहार्य विकल्प है। संपर्क किया गया है। अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। हालांकि, हम प्रोसेस में हैं। मुझे लगता है कि वे निश्चित रूप से आगे बढ़ने वाली किसी भी प्रक्रिया में शामिल होंगे। आने वाली सभी बोलियां और प्रस्ताव हमारे लिए दिलचस्प होने जा रहे हैं और हमें यह मूल्यांकन करना होगा कि हमारे लिए सबसे अच्छी बोली कौन सी है।''
उन्होंने कहा, "रयान रेनॉल्ड्स और उनके साथी ने रेक्सहैम फुटबॉल क्लब से जुड़ने के बाद जो किया, उसे देखते हुए स्पष्ट रुचि है। वो नॉर्थ वेल्स में फुटबॉल के लिए शानदार रहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह हमारे लिए सही विकल्प होगा, लेकिन अगर वे हमसे बात करने में रुचि रखते हैं तो जाहिर है कि यह एक रोमांचक प्रस्ताव है।" रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स ने भी वेल्श फायर में रुचि दिखाई है।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को कॉपी करने चला PAK क्रिकेटर, कैच को बना दिया छक्का, फैन्स ने ली जमकर फिरकी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !