क्या आज श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में खेलेंगी हरमनप्रीत कौर? उपकप्तान स्मृति मंधाना ने दिया बड़ा अपडेट

क्या आज श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में खेलेंगी हरमनप्रीत कौर? उपकप्तान स्मृति मंधाना ने दिया बड़ा अपडेट

4 hours ago | 5 Views

ICC Women's T20 World Cup 2024 के अपने तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की इंजरी को लेकर उपकप्तान स्मृति मंधाना ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह फिट हो गई हैं और श्रीलंका के खिलाफ बुधवार 9 अक्टूबर को दुबई में खेले जाने वाले टीम के तीसरे मुकाबले में खेल सकती हैं। मंगलवार को मंधाना ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए फिट हो गई हैं। हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में गर्दन में तकलीफ के कारण ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौट गई थीं।

भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। इससे टीम का नेट रन रेट ज्यादा अच्छा नहीं हुआ, क्योंकि न्यूजीलैंड से टीम पहला मैच बड़े अंतर से हारी थी। ऐसे में टीम पर टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर भारतीय टीम ने आज श्रीलंका को हरा दिया तो टीम टॉप 2 में पहुंच जाएगी। हालांकि, जीत के साथ-साथ हरमन एंड कंपनी का ध्यान इस बात पर भी होगा कि कैसे भी नेट रन रेट को सुधारा जाए, क्योंकि दो अंकों के बावजूद टीम पांच टीमों वाले ग्रुप में चौथे स्थान पर है। इतने ही अंक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के भी हैं, जो क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर विराजमान हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।

मंधाना ने दुबई में मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘हरमन ठीक हैं और कल का मैच खेलेंगी।’’ हालांकि, मंधाना ने ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, जो पाकिस्तान के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेल पाई थीं। मंधाना ने कहा, ‘‘पूजा पर मेडिकल टीम काम कर रही है। उसके बारे में जानकारी कल ही मिल सकेगी।’’ मंधाना अभी तक टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाई हैं। भारत को अब उस श्रीलंकाई टीम से भिड़ना है, जिसने भारत को एशिया कप के फाइनल में हराया था। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से भी गुजरना है। मंधाना ने यूएई की कंडीशन्स को लेकर कहा, ‘‘यहां के हालात उससे बहुत अलग हैं, जैसा हमने सोचा था। हम बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना होगा।’’

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, लेकिन केन विलियमसन के रूप में लगा बड़ा झटका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More