
क्या गौतम गंभीर भी दिखाएंगे द्रविड़ की तरह बड़ा दिल? गावस्कर ने 1983 की कड़वी यादों को किया बयां
3 days ago | 5 Views
टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता तो बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान भारतीय खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्टर्स के लिए किया। कुछ ही महीनों के बाद भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो 58 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा बोर्ड ने की। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब विश्व कप जीतने वाली टीम के लिए बीसीसीआई ने 25-25 हजार रुपये की घोषणा की थी। बाद में जैसे-तैसे करके विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये का इनाम मिला था। इस दर्द को सुनील गावस्कर ने बयां किया है। हालांकि, उन्होंने एक सवाल भी किया है कि क्या गौतम गंभीर पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के कदमों पर चलेंगे और अपने साथियों के लिए बड़ा दिल दिखाएंगे?
दरअसल, जब बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2024 विजेता टीम के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी तो हेड कोच राहुल द्रविड़ को बाकी सपोर्ट स्टाफ के मुकाबले ज्यादा रकम मिल रही थी। हालांकि, उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया था। उन्होंने अपने सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के लिए एक समान इनाम की दलील दी थी। क्या चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर भी राहुल द्रविड़ की तरह बड़ा दिल दिखाएंगे? ये बात पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कही है।
द स्पोर्ट्सस्टार को लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने बताया कि कैसे 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम ने बीसीसीआई के तत्कालीन चेयरमैन और कैबिनेट मिनिस्टर एनकेपी साल्वे को शैंपेन पिलाकर मान-मनौव्वल किया था कि वे इनाम की राशि को बढ़ा दें। बीसीसीआई के प्रेसिडेंट ने उस समय खिलाड़ियों के लिए 25-25 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया था। हालांकि, खिलाड़ी चाहते थे कि उनको ज्यादा इनाम मिले, लेकिन बीसीसीआई की हालत को देखकर चेयरमैन 25 हजार से आगे नहीं बढ़े। बाद में स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने एक कॉन्सर्ट किया था, जिससे टिकटों से खिलाड़ियों को एक-एक लाख का इनाम मिला था।
ये भी पढ़ें: PBKS vs GT : वाह वैशाक! ऐसा छोड़ा 'इम्पैक्ट' कि विरोधी कप्तान शुभमन गिल तक भी हो गए मुरीद!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गौतम गंभीर # ऑस्ट्रेलिया