क्या एबी डिविलियर्स की ये दिली ख्वाहिश पूरी करेगा BCCI? बोले- उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ियों को...
19 hours ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने एक्टिव खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलनी की इजाजत नहीं देता है। भारतीय क्रिकेटर्स केवल आईपीएल में खेलते हैं। अगर किसी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी में खेलने होता है तो उसे भारत में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ता है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की एक दिली ख्वाहिश है, जो सिर्फ बीसीसीआई पूरी कर सकता है। दरअसल, डिविलियर्स उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि बीसीसीआई निकट भविष्य में भारतीय खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 में हिल्ला लेने की अनुमति देगा।
एसए20 का तीसरा सीजन 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एसए20 के आगामी सीजन में दमखम दिखाते हुए नजर आए। वह एसए20 में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे। हालांकि, यह तभी संभव हो पाया जब उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनस और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। डिविलियर्स ने एसए20 से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं और अधिक भारतीय खिलाड़ियों को इसमें शामिल होते देखना पसंद करूंगा। हम जानते हैं कि दिनेश कार्तिक इस साल यहां होंगे जो शानदार है और यह टूर्नामेंट के लिए बहुत अच्छा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और उम्मीद है कि बीसीसीआई भविष्य में और अधिक भारतीय खिलाड़ियों को एसए20 में शामिल होने की अनुमति देगा।’’
वैसे, डिविलियर्स अच्छी तरह से जानते हैं कि बीसीसीआई निकट भविष्य में सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग के लिए उपलब्ध नहीं कराने जा रहा है। उनका मानना है कि किसी लीग को प्रतिद्वंद्वियों से आगे रखने का एकमात्र तरीका सर्वश्रेष्ठ विदेशी प्रतिभाओं को आकर्षित करना है जैसा कि आईपीएल ने पिछले कुछ वर्षों में किया है। आईपीएल में विवादास्पद इम्पैक्ट प्लेयर नियम को 2027 तक बढ़ा दिया गया है लेकिन डिविलियर्स इसके प्रशंसक नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह नियम एसए20 में लागू किया जाना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी भी इसका बड़ा प्रशंसक नहीं रहा हूं और मैंने पिछले सत्र में आईपीएल में इसके बारे में बात की थी। मुझे लगता है कि यह थोड़ा भ्रमित करने वाला है, यह ऑलराउंडर और टीम में उनकी भूमिका पर थोड़ा दबाव भी डालता है।’’
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बीसीसीआई # एबी डिविलियर्स