क्या गाबा टेस्ट में भारत को फॉलोऑन देगा ऑस्ट्रेलिया? मिचेल मार्श बोले- इस तरह का मौका बनाने के लिए...

क्या गाबा टेस्ट में भारत को फॉलोऑन देगा ऑस्ट्रेलिया? मिचेल मार्श बोले- इस तरह का मौका बनाने के लिए...

2 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा की गुवाई वाली भारतीय टीम की हालत खस्ता है। ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बटोरे। बारिश ने सोमवार को जमकर खलल डाला। यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (3) और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंच सके। कप्तान रोहित शर्मा 6 गेंद खेलने के बाद नाबाद हैं। भारतीय पारी अगर चौथे दिन जल्द सिमट गई तो फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम का इरादा भी कुछ ऐसा ही नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने इसका संकेत दिया।

'इस तरह का मौका बनाने के लिए…'

मार्श ने तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत को फॉलोऑन देने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''इस तरह का मौका बनाने के लिए हमें और छह विकेट जल्दी लेने होंगे। लेकिन हम जानते हैं कि इस टेस्ट को जीतने के लिए हमें 20 विकेट लेने होंगे और मुझे लगता है कि सारी बातचीत और सारी योजना इस बात पर होगी कि हम यह कैसे करें।'' उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि मौसम सही रहेगा और फिर कल से पिच में अधिक दरार होगी। हम देखेंगे क्या कर सकते हैं।'' मार्श ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से खुश हैं।

गली में फील्डिंग करने पर होते हैं नर्वस

ऑलराउंडर कहा, ''मुझे लगता है बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद अगर आप 450 रन के आसपास स्कोर खड़ा करते हैं तो यह हमेशा सकारात्मक होता है। ऐसे में टीम के पास खासकर नयी गेंद से आक्रामक रूख अख्तियार करने का मौका होता है। इस मैच में हमारी कोशिश 20 विकेट लेने की है। हम और छह विकेट लेकर आगे की रणनीति के बारे में सोचेंगे।'' वहीं, मार्श ने गली क्षेत्र में फील्डिंग करने को लेकर हैरतअंगेज खुलासा किया। उन्होंने कहा कि गली क्षेत्र में खड़े रहने के दौरान काफी नर्वस (घबराहट होना) रहते हैं क्योंकि इस स्थान पर कैमरून ग्रीन ने टीम के लिए शानदार काम किया है। ग्रीन रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं

'कोई कैच टपका देंगे तो आपकी तुलना…'

मार्श ने तीसरे दिन गली में मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टार बल्लेबाज गिल का हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि जब से मैं टेस्ट टीम में वापस आया हूं, गली में क्षेत्ररक्षण करते समय मैं सबसे अधिक घबराहट महसूस करता हूं। इस स्थान के लिए ग्रीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। आप उस स्थान अगर कोई कैच टपका देंगे तो आपकी तुलना ग्रीन से की जाएगी।'' मार्श ने कहा, ''मैं खेल के दौरान किसी भी समय ऐसा कर सकता हूं। ईमानदारी से कहूं तो शायद मुझे डाइव लगाने की जरूरत भी नहीं थी लेकिन मैंने सोचा कि थोड़ा सा समय है तो यह मजेदार होगा।''

ये भी पढ़ें: उसे पता है कि…चोटिल होने के बावजूद सिराज क्यों कर रहे गेंदबाजी? जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # मिचेलमार्श     # बार्डरगावस्करट्रॉफी    

trending

View More