पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये काम करेंगे अरशद नदीम? हेड कोच ने बताई दिली ख्वाहिश, कहा- ओलंपिक के दौरान...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये काम करेंगे अरशद नदीम? हेड कोच ने बताई दिली ख्वाहिश, कहा- ओलंपिक के दौरान...

1 month ago | 10 Views

पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम को ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित किया है। गिलेस्पी की दिली झा करें ताकि खिलाड़ियों का हौसला बढ़े। बता दें कि अरशद ने पेरिस ओख्वाहिश है कि गोल्ड मेडलिस्ट अरशद पाकिस्तान टीम के साथ अपना अनुभव सालंपिक 2024 में भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड जीतकर इतिहास रच डाला। वह व्यक्तिगत स्पर्धा में पाकिस्तान के लिए गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट हैं। उनका पाकिस्तान पहुंचने के बाद जबर्दस्त स्वागत हुआ था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट रावलपिंडी और दूसरा मैच कराची में आयोजित होगा। यह गिलेस्पी की बतौर हेड कोच पहली सीरीज है।

'अरशद नदीम का ड्रेसिंग रूम में आना और…'

गिलेस्पी ने पीसीबी पॉडकास्ट पर कहा, "हम अरशद नदीम को ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित करना पसंद करेंगे। मैंने ओलंपिक के दौरान सभी खिलाड़ियों को उनका उत्साह बढ़ाते हुए देखा। अरशद का ड्रेसिंग रूम में आना और अपने गोल्ड मेडल का अनुभव टीम के साथ साझा करना एक शानदार उत्साहवर्धक बात होगी, खासकर तब जब ओलंपिक भावना की जमकर चर्चा है। यह एक बेहतरीन पल था (मेडल जीतना) और हम उन्हें ड्रेसिंग रूम में आने का खुला निमंत्रण देते हैं।" अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया, जो नया ओलंपिक रिकॉर्ड है। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (89.45 मीटर) दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर हासिल किया।

अरशद को मिली 92.97 नंबर प्लेट वाली कार

पाकिस्तान को ऐतिहासिक गोल्ड दिलाने वाले अरशद पर इनामों की बारिश हो रही है। पाकिस्तान में पंजाब सरकार ने उन्हें एक करोड़ रुपये के अलावा एक नई कार दी है। उन्हें 92.97 नंबर प्लेट वाली कार मिली है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज जब अरशद और उनके परिवार से मिलने मियां चुन्नू स्थित उसके गांव गईं तो नकद पुरस्कार और कार की चाबियां भेंट की। मरियम ने कहा, ''अरशद हर उस चीज का हकदार है जो उसे मिल रहा है क्योंकि वह देश के लिए बहुत खुशी और गौरव लेकर आया है।'' मरियम ने अरशद के कोच सलमान इकबाल बट को 50 लाख रुपये का चेक दिया। अरशद ने ओलंपिक में पाकिस्तान के गोल्ड मेडल के 40 साल के सूखे को खत्म किया है।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने बाएं हाथ से की गेंदबाजी और खुद ही लेफ्टी बनकर मारे करार शॉट, जानिए क्यों किया ऐसा?

#     

trending

View More