शतक के बावजूद अभिषेक शर्मा का कटेगा पत्ता? पूर्व दिग्गज ने कहा- भारतीय टीम मैनेजमेंट इस 'टेंशन' से होगा खुश

शतक के बावजूद अभिषेक शर्मा का कटेगा पत्ता? पूर्व दिग्गज ने कहा- भारतीय टीम मैनेजमेंट इस 'टेंशन' से होगा खुश

2 months ago | 16 Views

अभिषेक शर्मा आतिशी शतक जड़कर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में बतौर ओपनर कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने हरारे के मैदान पर 47 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। हालांकि, अभिषेक तीसरे मैच में ओपनिंग करेंगे या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है। इसकी वजह यशस्वी जायसवाल का जिम्बाब्वे पहुंचना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे यशस्वी जिम्बाब्वे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। यशस्वी ओपनर हैं। वह अब भारतीय टीम से जुड़ गए हैं तो उनका खेलना लगभग तय है।

तीसरे मुकाबले में यशस्वी के साथ कप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे या अभिषेक, यह देखने वाली बात होगी। गिल ने सीरीज शुरु होने से पहले कहा था कि वह सबसे छोटे फॉर्मेट में खुद को सलामी बल्लेबाज के रूप में ढालना चाहते हैं। वैसे, संभावना जताई जा रही है कि अभिषेक का ओपनिंग स्लॉट छिन सकता है। उनका बल्लेबाजी क्रम चेंज हो सकता है। जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंडी फ्लावर का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास ऑप्शन की 'टेंशन' होना अच्छा है। उन्होंने कहा कि जब एक स्लॉट के लिए कई विकल्प हों तो यह खुशी की बात होती है।

फ्लावर ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, "सीरीज में यशस्वी जायसवाल भी शामिल हो गए हैं। यह शानदार प्रतिस्पर्धा है। इस तरह की प्रतिस्पर्धा की वाकई भारतीय चयनकर्ता और सभी भारतीय प्रशंसक को तलाश है। यह वास्तव में चीजों को दिलचस्प बनाता है और अगर इंडियन गेम के पास इस तरह के बहुत सारे विकल्प हैं तो यह बहुत अच्छा है।" गौरतलब है कि अभिषेक इंटरनेशनल डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए थे। लेकिन उन्होंने निराशाजनक शुरुआत के बावजूद निडर रवैया अपनाया और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। वह सबसे कम पारियों (दो) में टी20 शतक मारने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं।

अभिषेक ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें भातरीय टीम में जगह मिली। फ्लावर ने, "आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने के बाद अभिषेक आत्मविश्वास से भरा होगा। यह कितनी शानदार शुरुआत है। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर रन बनाना बहुत अहम है। आत्मविश्वास और खुद पर भरोसा आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और मैं इस सीरीज में उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।"

ये भी पढ़ें: eng vs wi: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, दो प्लेयर करेंगे डेब्यू; क्या एंडरसन को है कोई पछतावा?

#     

trending

View More