पत्नी के शब्दों ने भरा ऐसा जोश कि नीतीश राणा ने बल्ले से मचा दिया गदर, जानें कौन हैं साची मारवाह राणा

पत्नी के शब्दों ने भरा ऐसा जोश कि नीतीश राणा ने बल्ले से मचा दिया गदर, जानें कौन हैं साची मारवाह राणा

12 days ago | 5 Views

चेन्नई के खिलाफ राजस्थान की जीत के हीरो नीतीश राणा ने अपनी शानदार पारी का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ के भरोसे और अपनी पत्नी साची के हिम्मत बढ़ाने वाले शब्दों को दिया है। रविवार को गुवाहाटी में खेले गए मैच में राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी। मैच के एक दिन बाद सोमवार को उन्होंने खुलासा किया कि मुकाबले से पहले वह बहुत बीमार थे लेकिन उनकी पत्नी ने उनका हौसला बढ़ाया। राणा की पत्नी साची मारवाह राणा एक इंटीरियर डिजाइनजर और आर्किटेक्ट हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।

राणा ने कहा, ‘मेरी तबीयत बहुत खराब थी। मैं यही सोच रहा था कि इतने इम्पॉर्टेंट मैच को मिस नहीं करना चाहिए। लेकिन वाइफ से बात हुई तो उन्होंने कहा कि टेंशन मत ले, कुछ नहीं है। तबीयत खराब है, ये तो चलता रहता है...’

नीतीश राणा और साची की शादी फरवरी 2019 में हुई थी। शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने करीब साढ़े 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। साची मारवाह ने भारत के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के घर को भी डिजाइन किया था। वह साची राणा डिजाइन स्टूडियो नाम से अपना स्टूडियो भी चलाती हैं। उनकी मां संगीता मारवाह एक अवॉर्ड विनिंग मूर्तिकार हैं जो कांसे की मूर्तियां बनाती हैं। उनके पिता सुरिंदर का निधन हो चुका है।

साची मारवाह राणा जाने-माने फिल्मस्टार गोविंदा की दूर की रिश्तेदार हैं। रिश्ते में वह गोविंदा की भांजी लगेंगी। दरअसल, जाने-माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक साची के चचेरे भाई हैं जो गोविंदा के भांजे लगते हैं। इस तरह साची भी गोविंदा की भांजी लगेंगी और नीतीश राणा एक तरह से गोविंदा के दामाद लगेंगे।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने इस भारतीय को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, उनको सामना करने में लगता है डर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

# नितीश राणा     # क्रिकेट     # आईपीएल    

trending

View More