धड़ाधड़ गिर रहे थे विकेट, ऋषभ पंत ने आकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचाई खलबली; देखिए वीडियो
14 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि अनुभवी बैटर केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन चुका है। एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन ऋषभ पंत ने क्रीज पर उतरते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी। उन्होंने कुछ ऐसे शॉट लगाए, जिसे देखकर लगा कि उनकी टीम मैच में मजबूत स्थिति में है और विपक्षी टीम पर हावी है।
ऋषभ पंत ने 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट खेला और गेंद को चौके के लिए मारने के बाद खुद क्रीज के अंदर ही गिर गए। पंत ने क्रीज पर उतरते ही पहली गेंद पर चौका भी जड़ा था। बोलैंड ने लेंथ गेंद डाली थी, जिस पर पंत ने दाएं हाथ के बल्लेबाजी की तरह हुक शॉट खेला, जोकि स्लिप के ऊपर से होते हुए बाउंड्री तक गया। जहां एक तरफ लगातार अंतराल पर विकेट गिर रहे हों, वहा इस तरह के शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया।
मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री के दौरान कहा, ''मुझे नहीं पता कि पुराने खिलाड़ी इस बारे में क्या कहेंगे।'' वही हरभजन सिंह के पास इस शॉट के लिए कोई शब्द नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच की दूसरी पारी में 128 रन पर भारत के पांच विकेट झटक कर मैच पर अपना दावा काफी मजबूत कर लिया। भारत के खिलाफ लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने वाले हेड ने 141 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और चार छक्के जड़कर गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मजबूर करने के लिए भारत को और 29 रन बनाने होंगे। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत (28) और नीतीश कुमार रेड्डी (15) क्रीज पर मौजूद थे। पंत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: अब AUS को मिलेगा करारा जवाब, मोहम्मद शमी भारतीय टीम से जुड़ने के लिए तैयार; कंफर्म हो गई डेटHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऋषभपंत # ऑस्ट्रेलिया # भारत