ऐसा क्यों किया था? शाहीन अफरीदी को कप्तानी मिलने पर दानिश कनेरिया ने PCB को लिया आड़े हाथ, याद दिलाई पुरानी गलती

ऐसा क्यों किया था? शाहीन अफरीदी को कप्तानी मिलने पर दानिश कनेरिया ने PCB को लिया आड़े हाथ, याद दिलाई पुरानी गलती

3 months ago | 30 Views

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में चैंपियंस कप वन-डे कप की घोषणा की, जिसका आगाज 12 सितंबर से होना जा रहा है। टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टूर्नामेंट में लायंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने शाहीन को कप्तान बनाए जाने के बाद पीसीबी को आड़े हाथ लिया। कनेरिया ने पुरानी गलती याद दिलाते हुए कहा कि पीसीबी का फैसला हैरानी भरा है क्योंकि कुछ महीने पहले बोर्ड ने खुद गेंदबाज को पाकिस्तान की कप्तानी से हटाया था। उन्होंने कहा कि शाहीन को पहले कप्तानी से नहीं हटाया जाना चाहिए थे।

'फिर से बन सकते हैं PAK कैप्टन'

कनेरिया ने साथ ही कहा कि चैंपियंस कप 2024 में शाहीन को कमान मिलने से संकेत मिलता है कि वह फिर से पाकिस्तान के कप्तान बन सकते हैं। पूर्व स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अगर शाहीन अफ़रीदी को कप्तान बनाया गया है तो इसका मतलब है कि भविष्य में पाकिस्तान की कप्तानी के लिए उन पर विचार किया जा सकता है। लेकिन आपने उन्हें पहले हटाया ही क्यों था? उनपर भरोसा दिखाना चाहिए था।" बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद पीसीबी ने स्प्लिट कैप्टेंसी लागू की थी।

एक सीरीज के बाद छिनी कप्तानी

शाहीन को जहां पाकिस्तान की टी20 टीम की बागडोर मिली तो वहीं शान मसूद को टेस्ट कैप्टेंसी सौंपी गई। हालांकि, शाहीन को महज एक सीरीज के बाद कप्तानी से हाथ धोना पड़ गया। उनकी अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। पीसीबी ने शाहीन को हटाने के बाद बाबर को वनडे-टी20 का कप्तान बनाया। कनेरिया ने चैंपियंस कप में पांच मेंटोर नियुक्त करने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट शुरू करने के बजाए टेस्ट क्रिकेट सुधारने पर फोकस करना चाहिए था।

पीसीबी ने इन्हें नियुक्त किया मेंटोर

कनेरिया ने कहा, ''पाकिस्तान ने चैंपियंस वन-डे कप के लिए कई मेंटोर रखे गए हैं। यह क्या है? आप रेड-बॉल क्रिकेट में हार गए और अपना ध्यान सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर केंद्रित कर रहे हैं।" पीसीबी ने मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस को चैंपियंस कप घरेलू टूर्नामेंट में मेंटोर नियुक्त किया है। इन सभी खिलाड़ियों को तीन साल के अनुबंध पर मेंटोर बनाया गया। पाकिस्तान का हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया था। बांग्लदेश ने पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती।

ये भी पढ़ें: PAK के बाद भारत में भी… 6.2 फुट लंबे नाहिद राणा ने भारत के खिलाफ शुरू किया माइंडगेम

#     

trending

View More