T20 WC 2024 में क्यूं लगी विराट कोहली के बल्ले पर जंग? आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे परेशान

T20 WC 2024 में क्यूं लगी विराट कोहली के बल्ले पर जंग? आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे परेशान

2 months ago | 16 Views

T20 WC 2024 Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली फिर जल्दी आउट हो गए। इसके साथ ही इस वर्ल्ड कप में कोहली के रनों के लिए जूझने का सिलसिला जारी रहा। यह भी पहली बार हुआ कि किसी आईसीसी नॉकआउट मैच में विराट कोहली नाकाम हो गए। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी। थोड़ी सी अटपटी शुरुआत के बाद कोहली ने रीस टॉप्ली पर एक बड़ा छक्का लगाया। जिस अंदाज में कोहली ने यह शॉट लगाया, उसे देखकर फैन्स को लगा कि किंग का बल्ला आज रंग दिखाएगा। लेकिन कुछ ही गेंद के बाद कोहली को रीस टॉप्सी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। गौरतलब है कि कोहली आईपीएल के दौरान जबर्दस्त फॉर्म में थे। आरसीबी के लिए उन्होंने ओपनिंग करते हुए 700 से ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप हासिल किया था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में वह इसकी परछाई भी नहीं दिखे। 

सात मैच और मात्र 75 रन
अगर इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली के रनों की बात करें तो उन्होंने सेमीफाइनल तक सात मैचों में कुल 75 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज मात्र 10.50 का है, जो कोहली के कद से कहीं से मैच नहीं करता। इस दौरान हाइएस्ट स्कोर 37 रन रहा है, जबकि दो बार वह शून्य पर पवेलियन लौटे। मैच दर मैच पारियों की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ कोहली ने पांच गेंदों में एक रन बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीन गेंदों में चार ही बना पाए। यूएसए के खिलाफ तो वह पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली 24 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। इसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध 28 गेंद में 37 रन बनाए। इसे देखकर लगा कि कोहली फॉर्म में लौट रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच गेंदों में फिर वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 

नॉकआउट का भी रिकॉर्ड टूटा
नॉकआउट में कोहली के रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद जताई गई थी कि इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला बोलेगा। लेकिन आज भी वह मात्र नौ रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। इससे पहले नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो 2014 टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने 72 नॉटआउट रन बनाए थे। इसी विश्वकप के फाइनल में कोहली ने फिर 77 रनों की पारी खेली थी। इसी तरह साल 2016 के सेमीफाइनल में उन्होंने नाबाद 89 रन बनाए थे। वहीं, 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कोहली ने 50 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को देखते हुए इस बात के चांसेज थे कि कोहली अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए आज रन बरसाएंगे। लेकिन कोहली की नौ रनों की पारी ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

T20 WC Jonathan Trott Pitch: अंगूर खट्टे हैं...अफगान कोच का छलका दर्द,
औसत भी हुई खराब

इस टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का असर कोहली के ओवरऑल आंकड़ों पर भी पड़ा है। खासतौर पर टी20 का उनका औसत खराब हुआ है। इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली की बैटिंग एवरेज 51.75 थी, वहीं फिलहाल उनकी औसत नीचे जाकर 48.37 पर पहुंच गई है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट ने 117 मैचों में 4037 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद अब कोहली के नाम 124 मैचों में महज 48.72 के औसत से 4112 रन ही रह गए हैं।

ये भी पढ़ें: ind vs eng: रोहित का बतौर कप्तान धांसू कारनामा, ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय; धोनी-गांगुली के क्लब में एंट्री

#     

trending

View More