विराट कोहली पहले दो वनडे मैच में क्यों हो गए lbw आउट? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बताया कारण

विराट कोहली पहले दो वनडे मैच में क्यों हो गए lbw आउट? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बताया कारण

1 month ago | 13 Views

विराट कोहली श्रीलंकां के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मुकाबलों में lbw आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके पीछे कारण क्या था कि बैक टू बैक मैचों में एक ही तरह से आउट हुए? इसके बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बात की और दावा किया कि विराट कोहली ने प्रैक्टिस अच्छी तरह नहीं की। बासित को लगता है कि शायद यही एकमात्र कारण है कि उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी को लगातार दो बार एलबीडब्लू आउट होना पड़ा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का स्पिनरों के खिलाफ एलबीडब्लू आउट होना समझ में आता है, लेकिन कोहली जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी के लिए यह समझ से परे है। 

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज, जो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, दो बार LBW आउट हो चुके हैं। अगर ऐसा अय्यर या दुबे के साथ होता है तो यह समझ में आता है, लेकिन विराट कोहली तो विराट कोहली हैं। इसका मतलब है कि उन्होंने अभ्यास सही नहीं किया है।" विराट कोहली पहले वनडे मैच में 24 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा के खिलाफ lbw आउट हो गए और अगले मैच में वे जेफरी वेंडरसे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। दूसरे मैच में वे महज 14 रन ही बना सके। 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि विराट कोहली ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी वनडे सीरीज के लिए पर्याप्त अभ्यास नहीं किया है। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं लगा कि ये वो बैटिंग लाइनअप है, जो दुनिया पर राज करती है। मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शायद अभ्यास भी नहीं किया है। ये लोग बिना अभ्यास के आए हैं।" भारत का पहला वनडे मैच श्रीलंका में टाई रहा था और दूसरे मैच में टीम 32 रनों से हारी। बासित अली ने ये भी कहा है कि अगर खिलाड़ियों को प्रतिष्ठा के आधार पर चुना जाएगा तो चैंपियंस ट्रॉफी में नतीजे अच्छे नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 के बाद कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान, पूर्व फील्डिंग कोच ने बताया नाम

#     

trending

View More