शाहीन अफरीदी को क्यों किया गया ड्रॉप? हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा- उसको फीडबैक दिया गया है
3 months ago | 37 Views
पाकिस्तानी टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया। शान मसूद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के शुरूआती मैच में करारी हार के बाद आलोचनाओं का शिकार हुई। पाकिस्तान के टीम संयोजन की भी पूर्व खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की थी, जिसने चार तेज गेंदबाजों को मैदान पर उतारा था। पूर्व खिलाड़ियों को लगता है कि दो स्पिनरों के साथ खेलना बेहतर विकल्प होता। शाहीन अफरीदी को स्क्वॉड से बाहर किए जाने के फैसले पर फैंस ने हैरानी जताई है। पाकिस्तान के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने शाहीन शाह अफरीदी को बाहर करने के फैसले की वजह बताई है।
मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि शाहीन हालात से बखूबी वाकिफ हैं और यह ब्रेक उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मुहैया कराएगा। गिलेस्पी ने कहा, ''हमारी उनसे अच्छी बातचीत हुई और वह इस बात को समझते हैं कि हम इस मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चाहिए। पिछले कुछ हफ्तें उनके लिए दिलचस्प रहे हैं जिसमें वह पिता बने और यह ब्रेक उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका देगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''शाहीन को कुछ फीडबैक दिया गया है। पिछले कुछ सप्ताह उसके लिए दिलचस्प रहे हैं। वह अपनी गेंदबाजी पर कुछ चीजों पर काम कर रहा है, ताकि वह जितना हो सके उतना प्रभावी हो सके और वह अजहर महमूद के साथ अच्छा काम कर रहा है। हम निश्चित रूप से शाहीन को उसके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर देखना चाहते हैं, क्योंकि हमें आगे बहुत क्रिकेट खेलना है और वह इसमें बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है।" शाहीन ने जुलाई 2022 के बाद से घुटने की सर्जरी की वजह से महज छह टेस्ट खेले है।