केएल राहुल क्यों हुए बाहर, रिंकू सिंह की नहीं बनी जगह; रोहित शर्मा- अजीत अगरकर ने सेलेक्शन न होने की बता दी वजह

केएल राहुल क्यों हुए बाहर, रिंकू सिंह की नहीं बनी जगह; रोहित शर्मा- अजीत अगरकर ने सेलेक्शन न होने की बता दी वजह

5 months ago | 28 Views

India T20 World Cup selection: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए केएल राहुल की जगह क्यों नहीं बनी? आखिर रिंकू सिंह को ट्रैवलिंग रिजर्व क्यों बनना पड़ा? इन सारे सवालों का जवाब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है। यह दोनों गुरुवार को बीसीसीआई मुख्यालय में टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे। केएल राहुल को बाहर करने पर अजीत अगरकर ने बताया कि हमें लोअर मिडिल ऑर्डर में अच्छे बल्लेबाज चाहिए थे। जबकि केएल राहुल ओपनिंग कर रहे हैं। ऊपरी क्रम में जगह न बनने के चलते केएल राहुल को बाहर करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब पांच नंबर पर संजू और पंत के रूप में दो विकल्प हैं।

वहां पहुंचकर होगा प्लेइंग इलेवन पर फैसला
इस दौरान कप्तानी के सवाल पर अजीत अगरकर ने कहा कि वनडे वर्ल्डकप में रोहित की शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया है। हम हार्दिक को भी जानते हैं, लेकिन रोहित ग्रेट प्लेयर। वहीं, प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछे गए सवाल पर कप्तान रोहित ने कहा कि विश्वकप में टीम कॉम्बिनेशन और प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर फैसला पिच और हालात को देखकर लिया जाएगा। रोहित ने कहा कि मैंने न्यू यॉर्क की पिच नहीं देखी है। वहां जाने के बाद इस बारे में फैसला लिया जाएगा।

शिवम दुबे पर यह बोले
शिवम दुबे से जुड़े सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि शिवम दुबे की आईपीएल में अच्छी फॉर्म ने उसे टीम में जगह दिलाई। शिवम दुबे की गेंदबाजी पर भी कप्तान रोहित ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आईपीएल में तो अभी तक शिवम की उतनी बॉलिंग नहीं देखने को मिली है। लेकिन वर्ल्ड कप में अगर जरूरत पड़ी तो वह बॉलिंग करेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जहां जरूरत होगी हार्दिक पांड्या भी बॉलिंग करेंगे।

ये भी पढ़ें: क्या देश में कोई और...हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी पर पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की दो टूक

trending

View More