ऋषभ पंत को क्यों बनना चाहिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने गिनाई खूबियां
2 months ago | 18 Views
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपंत बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़कर छाए हुए हैं। उन्होंने दमदार अंदाज में टेस्ट कमबैक किया। दिसंबर 2022 के बाद सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने उतरे पंत ने चेन्नई में पहली पारी में 39 और दूसरी पारी में 109 रन बनाए। 26 वर्षीय विकेटकीपर की फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट खूब तारीफ कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पंत को कैप्टेंसी मेटरियल करार दिया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में पंत को क्यों भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कुछ खूबियां गिनाई हैं।
कनेरिया ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, ''पंत टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वह कैप्टेंसी मेटरियल है। वह बहुत अच्छे लीडर साबित होंगे। वह टीम की अगुवाई कर सकते हैं क्योंकि विकेटकीपर हैं। वह समझदार हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के एक बेहरतीन खिलाड़ी हैं। पंत जिस अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, वो कमाल है। उनका नेचर शानदार हैं। वह बॉलर को इंगेज रखते हैं। मुझे लगता है कि वह टेस्ट में कप्तानी के अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं।'' रोहित इस वक्त टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम की कमान संभाले रहे हैं।
बता दें कि पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की कमान संभालते हैं। वह आईपीएल 2023 में नहीं खेले थे। उन्हें भयानक कार एक्सीडेंट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। पंत को टेस्ट कैप्टेंसी मिलेगी या नहीं, यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसी) फिलहाल शुभमन गिल को लीडर के रूप में तैयार कर रहा है। गिल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। वैसे, पंत भी पांच टी20 मैचों में भारत की बागडोर संभाल चुके हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने में क्या होती है परेशानी? जोश हेजलवुड ने गिनाई खूबियां
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#