वह कभी भी अपने...रोहित के बाद बुमराह ही क्यों बनें कप्तान? पुजारा ने गिनाई एक से बढ़कर एक खूबी

वह कभी भी अपने...रोहित के बाद बुमराह ही क्यों बनें कप्तान? पुजारा ने गिनाई एक से बढ़कर एक खूबी

19 days ago | 5 Views

स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं और भारत को रोहित शर्मा के इस पद से हटने के बाद उन्हें कप्तानी के दीर्घकालिक विकल्प के रूप में देखना चाहिए। बुमराह ने रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने नेतृत्व कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था और भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि वह (दीर्घकालिक कप्तानी का व्यवहारिक विकल्प) हैं। भारत जब घरेलू धरती पर सीरीज में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल की शानदार बानगी पेश की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह एक टीम मैन हैं। आप उन्हें देखिए, वह कभी भी केवल अपने बारे में बात नहीं करते, वह टीम और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं।’’

भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की उसकी उम्मीदों को भी काफी झटका लगा। पुजारा ने कहा, ‘‘कई बार ऐसा होता है जब खिलाड़ियों को सलाह की जरूरत नहीं होती और वह इसे स्वीकार करते हैं। उनका मानना है कि अगर कोई अनुभवी खिलाड़ी है तो वह शांत रहेगा। यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है।’’

इस स्टार बल्लेबाज ने बुमराह के बारे में आगे कहा, ‘‘वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार करते हैं और मदद करने के लिए उत्सुक रहते हैं और बातचीत करने के लिए वह अच्छे इंसान हैं। क्रिकेट से इतर भी वह विनम्र हैं।’’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्क्वॉड से कब जुड़ेंगे गौतम गंभीर? हेड कोच पर आया बड़ा अपडेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More