मोहम्मद शमी की वापसी में क्यों हो रही है देरी? BGT के बाद रणजी ट्रॉफी टीम में भी नाम नहीं

मोहम्मद शमी की वापसी में क्यों हो रही है देरी? BGT के बाद रणजी ट्रॉफी टीम में भी नाम नहीं

16 days ago | 5 Views

घुटने की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी में देरी पर देरी हो रही है। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका नाम नहीं होने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि वह शमी अभी या तो पूरी तरह फिट नहीं है, या वह मैच प्रैक्टिस में नहीं है। बीसीसीआई ने उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना होने का कोई कारण नहीं बताया था। अब उम्मीद लगाई जा रही थी कि रणजी ट्रॉफी में वह बंगाल के लिए खेलते नजर आएंगे। मगर बंगाल के आगामी दो मुकाबले के स्क्वॉड में उनका नाम नहीं है।

जी हां, बंगाल को रणजी ट्रॉफी के अगले दो राउंड कर्नाटका और मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने हैं, मगर इन दोनों ही मुकाबलों के लिए मोहम्मद शमी का चयन नहीं हुआ है।

मोहम्मद शमी आखिरी बार एक्शन में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दिखे थे, जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शमी ने अपनी चोट की सर्जरी कराई। अब मोहम्मद शमी को कॉम्पिटेटिव क्रिकेट खेले हुए तकरीबन एक साल का समय होने को है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज होने से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हिंट दे दिया था कि मोहम्मद शमी का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुश्किल होगा। रोहित ने बताया था कि शमी फिट होने की कगार पर थे, मगर फिर उनके घूटने में अचानक सूजन आ गई जिस वजह से उन्हें फिर से रिकरी शुरू करनी होगी।

बांगाल की रणजी टीम- अनुस्तूप मजूमदार (कप्तान), रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप सी.आर. घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जायसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार, ऋषव विवेक.

ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: पैट कमिंस के सामने चारों खाने चित पाकिस्तान, रोमांचक मैच दो विकेट से गंवाया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# न्यूजीलैंड     # मोहम्मद शमी    

trending

View More