फ्लॉप हुए विराट कोहली की तारीफ क्यों कर रहे सुनील गावस्कर, वजह जान आप भी करेंगे सलाम

फ्लॉप हुए विराट कोहली की तारीफ क्यों कर रहे सुनील गावस्कर, वजह जान आप भी करेंगे सलाम

13 days ago | 5 Views

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट जल्दी खत्म होने के बाद बचे हुए दो दिनों को होटल में बिताने के बजाए प्रैक्टिस करने की सलाह दी है, जिससे वह तीसरे मैच में वापसी कर सकें। दिग्गज गावस्कर की इस इच्छा को भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने पूरी कर दी। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद बिना समय गंवाए बल्लेबाजी प्रैक्टिस के लिए नेट में पहुंच गए, जिसे देखकर गावस्कर काफी खुश हुए। हालांकि उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी प्रैक्टिस करने का सुझाव दिया।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार से भारत की कमजोरी पूरी तरह उजागर हो गई। मैच ढाई दिन से भी कम समय में समाप्त हो गया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। सुनील गावस्कर ने कहा, ''आज नेट पर जाकर उन्होंने अपना समर्पण दिखाया। लेकिन मैं यही अन्य लोगों को भी करते देखना चाहता हूं। उसने रन नहीं बनाया है। उन्होंने भारत के लिए जो कुछ हासिल किया है और जो कुछ किया है, उस पर उन्हें बहुत गर्व है और चूंकि उन्होंने इस मैच में रन नहीं बनाए हैं, इसलिए वह नेट्स पर हैं।"

उन्होंने आगे कहा, ''वह कड़ी मेहनत कर रहा है, वह पसीना बहा रहा और आप यही देखना चाहते हैं। अगर उसके बाद आप आउट होते हैं, तो कोई समस्या नहीं है। क्योंकि खेल इसी को कहते हैं। आप एक दिन रन बनाएंगे, विकेट हासिल करेंगे, अगले दिन ऐसा नहीं होगा। लेकिन आपको प्रयास करना होगा। वह कड़ी मेहनत कर रहा है, वह प्रयास कर रहा है, और इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह अगले गेम में फिर से रन बनाए।"

गावस्कर ने कहा कि उन्हें वैकल्पिक अभ्यास सत्र के विचार पर विश्वास नहीं है और इसका निर्णय पूरी तरह से कप्तान और कोच को लेना चाहिए, खिलाड़ियों को नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र कुछ ऐसा है जिस पर मैं विश्वास नहीं करता। वैकल्पिक ट्रेनिंग का फैसला कप्तान और कोच को लेना चाहिए। कोच को कहना चाहिए, ‘अरे, तुमने 150 रन बनाए हैं, तुम्हें अभ्यास के लिए आने की जरूरत नहीं है। अरे, तुमने मैच में 40 ओवर फेंके हैं, तुम्हें अभ्यास के लिए आने की जरूरत नहीं है’। ’

ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ तेज गेंदबाज करेगा वापसी, पैट कमिंस ने कर दिया कंफर्म

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराटकोहली     # सुनीलगावस्कर     # बॉर्डरगावस्करट्रॉफी    

trending

View More