
रोहित शर्मा के ग्लवस पर क्यों लिखा है SAR? मुंबई इंडियंस के सवाल का मिला परफेक्ट जवाब- VIDEO
2 days ago | 5 Views
मुंबई इंडियंस (एमआई) रविवार को अपना आईपीएल 2025 अभियान शुरू करेगी। पांच बार की चैंपियन एमआई ने शनिवार को 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। रोहित प्रैक्टिस के दौरान स्पेशल ग्लव्स पहने हुए नजर आए। उनके ग्लव्स पर एसएआर' (SAR) लिखा था। एमआई ने फैंस से सवाल पूछा कि एसएआर' का क्या मतलब है? क्या आप कोई अनुमान लगा सकते हैं? एमआई के सवाल का कुछ ही देर में फैंस ने परफेक्ट जवाब दे दिया। दरअसल, एमआई के पूर्व कप्तान रोहित के यह खास ग्लव्स उनके परिवार को समर्पित हैं।
'एसएआर' परिवार के सदस्यों के नाम के शुरुआती अक्षर से मिलकर बना है। रोहित की बेटी का नाम समायरा है, जो एस अक्षर से शुरू होता है। समायरा का जन्म 2018 में हुआ था। 'हिटमैन' के बेटे का नाम अहान है, जिसकी शुरुआत ए से होती है। अहान का जन्म पिछले साल नवंबर में हुआ था। वहीं, रोहित की पत्नी का नाम रितिका सजदेह है, जो आर से शुरू होता है। रोहित और रितिका ने साल 2015 में शादी रचाई थी।
रोहित अनेक मौकों पर अपनी जिंदगी में परिवार के महत्व के बारे में बात करते रहे हैं। रितिका अक्सर मैच देखने और रोहित को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की है। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में शानदार 76 रनों की पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया था। वह अब आईपीएल के 18वें सीजन में धमाल मचाने की फिराक में होंगे।
एमआई आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विरुद्ध खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित होगा। मुंबई आईपीएल इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है। मुंबई के अलावा सीएसके ने भी पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। मुंबई की बागडोर हार्दिक पांड्या के पास है। पिछले सीजन में रोहित की जगह हार्दिक को कप्तानी सौंपी गई थी। सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे।
ये भी पढ़ें: SRH vs RR, CSK vs MI Pitch Report: हैदराबाद और चेन्नई में कैसा होगा पिच का मिजाज? बारीकी से जान लीजिए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा # विराटकोहली # न्यूजीलैंड