30-40 रन को फिफ्टी क्यों मानते हैं जितेश शर्मा? RCB फिनिशर ने कहा- इस नंबर पर बैटिंग करना मुश्किल
13 days ago | 5 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के फिनिशर जितेश शर्मा ने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से उनके लिए अपनी पारियों की अहमियत बढ़ गई है और अब वह 30 या 40 के स्कोर को भी अर्धशतक मानते हैं। जितेश आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन बनाए थे।
उन्होंने आरसीबी बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा, ‘‘अब हर कोई फिनिशर ही है। लेकिन छठे-सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैंने अर्धशतक नहीं लगाया है। पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था। लेकिन जब से फिनिशर बना हूं, अर्धशतक भी नहीं लगाया। 30 रन, 20 गेंद, 40 रन।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं। अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है। मैं खुश हूं अगर टीम जीत रही है तो।’’ जितेश ने कहा कि विकेटकीपर होने से उन्हें पिच और विरोधी बल्लेबाज को बेहतर समझने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, ‘‘आपका दिमाग थक जाता है। फायदा यह है कि आप वहां से खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। आपको पता चल जाता है कि आपकी टीम के गेंदबाज इस विकेट पर क्या कर सकते हैं। आप दूसरी टीम के बल्लेबाजों को भांप सकते हैं।’’
आरसीबी ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से रौंदा। फिल साल्ट (65 रन, 33 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और विराट कोहली (नाबाद 62, 45 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी से आरसीबी ने 174 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। आरसीबी आईपीएल 2025 में 6 मैचों से चार जीत चुकी है। आरसीबी को सातवें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स से भिड़ना है।
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: ‘मैं हार की जिम्मेदारी…’ शर्मनाक हार के बाद फूटा कप्तान रहाणे का गुस्साGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल2025 # आरसीबी # विराटकोहली # मुंबईइंडियंस