मोहम्मद सिराज से पहले क्यों अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहते हैं अनिल कुंबले? दिया इस सवाल का सटीक जवाब

मोहम्मद सिराज से पहले क्यों अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहते हैं अनिल कुंबले? दिया इस सवाल का सटीक जवाब

3 months ago | 20 Views

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले हाल ही में उस कठिन सवाल का जवाब दिया है, जिसको लेकर भारतीय फैंस के साथ टीम मैनेजमेंट भी परेशान होगी। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अभी तक तीन मुकाबले न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों को फेवर करती पिचों पर खेले हैं। यहां भारत ने हार्दिक पांड्या के अलावा अपने तीनों तेज गेंदबाजों -जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज- का इस्तेमाल किया है। मगर अब भारत को अपने अधिकतर मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने हैं, जहां पिच स्पिनर्स को फेवर करेगी और साथ ही टीम मैनेजमेंट पूरे टूर्नामेंट में अपने तीनों तेज गेंदबाजों पर वर्कलोड नहीं बढ़ाना चाहेगा। बता दें, भारत ने इस वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ ये ही तीन तेज गेंदबाज चुने हैं। ऐसे में जब अनिल कुंबले से पूछा गया कि भारत अगर दो तेज गेंदबाजों के साथ किसी मैच में जाना हो तो वह किन्हें चुनेंगे, तो यहां उन्होंने मोहम्मद सिराज के ऊपर अर्शदीप सिंह को चुना। इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई।

USA vs IRE Weather: पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज, यूएस वर्सेस आयरलैंड मैच पर बारिश का साया; मैच धुला तो क्या होगा?

अनिल कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका, और जिस तरह से वह टी20 गेम में अलग-अलग क्षेत्रों में गेंदबाजी कर सकते हैं, मुझे लगता है कि निश्चित रूप से वह मोहम्मद सिराज से आगे हैं। अगर भारत सिर्फ दो तेज गेंदबाजों और हार्दिक पांड्या के साथ जाने का विकल्प चुनता है। तो हां, साथ ही वह आपको अपने बाएं हाथ की गति से अतिरिक्त विविधता भी देता है। तो कुल मिलाकर, वह खुश होना चाहिए।"

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का कहर, ओमान को 19 गेंदों में दी शिकस्त; सुपर-8 की उम्मीदों को रखा जिंदा

पाकिस्तान के खिलाफ मैच की शुरुआत में अर्शदीप सिंह लय में नहीं दिख रहे थे, मगर जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी इस गेंदबाज ने लय हासिल करना शुरू कर दी। वहीं पारी के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने भारत को 6 रनों से जीत भी दिलाई।

इसके बाद यूएसए के खिलाफ हुए पिछले मैच में अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले और डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी चटकाए थे।

भारत का अगला मैच कनाडा से 15 जून को है।

ये भी पढ़ें: usa vs ire weather: पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज, यूएस वर्सेस आयरलैंड मैच पर बारिश का साया; मैच धुला तो क्या होगा?

#     

trending

View More