ट्रेविस हेड की जगह टी नजराजन क्यों नहीं बने प्लेयर ऑफ द मैच? आरोन फिंच ने किया क्लियर, बोले- चार विकेट लेना...

ट्रेविस हेड की जगह टी नजराजन क्यों नहीं बने प्लेयर ऑफ द मैच? आरोन फिंच ने किया क्लियर, बोले- चार विकेट लेना...

5 months ago | 27 Views

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आईपीएल 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बॉलिंग की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में महज 19 रन देकर चार विकेट चटकाए और एसआरएच को 67 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, किफायती गेंदबाजी के बावजूद नटराजन प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं चुने गए। यह अवॉर्ड एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मिला। हेड ने 32 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के ठोके। हैदराबाद ने टॉस गंवाने के बाद 266/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने बताया कि हेड की जगह नजराजन क्यों प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बने? 

फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "जब एक मैच में 460 रन बनते हैं और एक प्लेयर 19 रन देकर 4 विकेट लेता है तो यह बहुत स्पेशल परफॉर्मेंस है। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अंत में चार विकेट निकालने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं मिला। तब तक मैच दिल्ली के हाथों से फिसल चुका था। मुझे लगता है कि उस चरण में दिल्ली को 12 रन प्रति ओवर के रनरेट से नीचे रखना असाधारण था। वे जीतने के लिए बॉक्स सीट पर थे। जैसा कि पैट कमिंस ने कहा कि गेंद थोड़ी सॉफ्ट हो गई थी और स्लोअर बॉलर्स के लिए इसे पकड़ना आसान हो गया। यह उन चीजों में से एक थी जहां वे इसे बरकरार नहीं रख सके।" दिल्ली बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 199 रन पर ढेर हुई। 

बता दें कि नटराजन ने मैच में पहला शिकार 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर ललित यादव (7) के रूप में किया। वह दिल्ली की ओर से आउट होने वाले छठे खिलाड़ी थे। नटराजन ने 19वें ओवर में अक्षर पटेल (6), एनरकि नॉर्खिया (0) और कुलदीप यादव (0) का शिकार किया। कप्तान ऋषभ पंत (35 गेंदों में 44) दिल्ली की ओर से आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी थे, जो नीतीश रेड्डी के जाल में फंसे। डीसी के लिए सर्वाधिक रन जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने बटोरे। उन्होंने 18 गेंदों में 65 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और एक सिक्स जमाया। मैक्गर्क ने 15 गेंदों में 50 रन कंप्लीट कर थी, जो मौजूदा सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए छुपा रुस्तम साबित हो सकता है ये खिलाड़ी, एडम गिलक्रिस्ट ने बताया नाम

trending

View More