पाकिस्तान क्रिकेट को श्रद्धांजलि क्यों देने लगे पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज, टीम सेलेक्शन पर भड़के?

पाकिस्तान क्रिकेट को श्रद्धांजलि क्यों देने लगे पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज, टीम सेलेक्शन पर भड़के?

5 months ago | 27 Views

Mohammad Hafeez: पाकिस्तान की टी-20 टीम के ऐलान के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने तीखी टिप्पणी की है। हफीज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘आरआईपी पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट’। माना जा रहा है कि मोहम्मद आमिर की वापसी और यूएई में प्रतिबंधित क्रिकेटर उस्मान खान का नाम टीम में होने को लेकर हफीज भड़के हुए हैं। मोहम्मद हफीज को पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट का डायरेक्टर बनाया गया था। लेकिन चार महीने के बाद ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से ही हफीज भड़के हुए हैं। माना जा रहा है कि हफीज इस बात से नाराज हैं कि घरेलू क्रिकेट खेल रहे युवा क्रिकेटरों को नजरअंदाज करके उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनका अब कोई भविष्य नहीं है।

आमिर की वापसी से रमीज राजा भी नाराज
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की 18 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान के कई अन्य पूर्व क्रिकेटर भी मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर खुश नहीं हैं। रमीज राजा ने तो यहां तक कह डाला था कि अगर उनके बेटे ने भी ऐसा कुछ किया होता तो वह उसे कभी माफ नहीं करते। वहीं, पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने अपने द्वारा गई चुनी गई टीम का जमकर समर्थन किया है। 

नाराज हैं मोहम्मद हफीज
बता दें कि मोहम्मद हफीज पहले भी पाकिस्तानी क्रिकेट को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं। जब फरवरी में उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट के डायरेक्टर पद से हटाया गया था तो उन्होंने सभी की पोल खोलने की धमकी दी थी। 2023 के वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद हफीज को यह जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि टीम के प्रदर्शन में कोई खास सुधार नहीं आया था। पाकिस्तान की टीम टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से हार गई थी। खुद के ऊपर ऐक्शन के बाद हफीज ने बताया कि उन्हें चार महीने के लिए टीम डायरेक्टर की पोस्ट दी गई थी। लेकिन बाद में इसकी मियाद घटाकर दो महीने कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली से जो पूछा बता नहीं सकता, बाबर आजम ने वर्ल्डकप की बातचीत पर बढ़ाया सस्पेंस; रिजवान-शाहीन पर ऐसा जवाब

trending

View More