यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में क्यों नहीं मिली  जगह? ये हो सकता है कारण

यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में क्यों नहीं मिली जगह? ये हो सकता है कारण

2 months ago | 5 Views

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया धूम धड़ाके के लिए एकदम तैया है। 22 जनवरी से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है जो टी20 सेटअप का अहम हिस्सा हैं, इनमें से एक नाम यशस्वी जायसवाल का भी है। जायसवाल ने आखिरी टी20 सीरीज श्रीलंका दौरे पर खेली थी। जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ना चुनने का क्या कारण हो सकता है, आइए समझते हैं-

यशस्वी जायसवाल को ना चुने जाने की मुख्य वजह उनका वर्कलोड मैनज करना हो सकता है। दरअसल, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज के बाद तीन मैच की वनडे सीरीज और फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में चुना जाएगा। हालांकि वहां भी वह बैकअप ओपनर ही होंगे क्योंकि वनडे में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि गिल की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है, अगर आगामी मैचों में उनके प्रदर्शन में कमी दिखती है तो यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। शायद इस वजह से बोर्ड उन्हें तरोताजा रखना चाहता है।

इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय पारी का आगाज अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन करते हुए नजर आएंगे। सैमसन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दो शतक ठोक धमाल मचाया था, हालांकि अभिषेक के प्रदर्शन में कमी नजर आई। अभिषेक को इन 5 मैचों में परफॉर्म करना होगा, नहीं तो उनकी जगह भी खतरे में पड़ सकती है।

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़ें: शमी-रेड्डी की वापसी से कटा इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता, किस गलती की मिली सजा?

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# क्रिकेट     # गौतमगंभीर    

trending

View More